मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक-14 निवासी नरेन्द्र जायसवाल गुरुवार को थाने में पहुंचकर हनुमान जी की मूर्ति से चांदी का मुकुट गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि बुधवार को भगवान हनुमान जी के दर्शन करने मंदिर गया। यहां देखा कि हनुमान जी की मूर्ति में लगा चांदी का मुकुट नहीं था।
आस-पास तथा मंदिर के बाहर खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिला तो इसकी सूचना लोगों को दी। पता चला कि कोई अज्ञात चोर मुकुट चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में धारा 454, 380 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
फिरोज ने चोरी कर गोपी को दिया
पुलिस की जांच में मुकुट चोरी (Crown theft) का शक फिरोज अंसारी पर गया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी कर मौहारपारा निवासी गोपी केंवट को देने की बात स्वीकार की। इस पर पुलिस ने गोपी कंेवट से चांदी का मुकुट जब्त कर उसे भी पकड़ा।
जब्त मुकुट की कीमत करीब 9 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया। कार्यवाही में सचिन सिंह थाना प्रभारी, आरएन गुप्ता, इस्ताक खान, जितेन्द्र ठाकुर, शम्भू यादव, राकेश शर्मा, विनित सोनी आदि शामिल थे।