कोरीया

Cows cut by train: मेमू ट्रेन की टक्कर से 13 गाय की मौत, हादसे के बाद इंजन में आई खराबी, 24 घंटे से ट्रैक पर है खड़ी

Cows cut by train: कोरिया जिले के बैकुंठपुर रोड स्टेशन के पास खरवत फाटक के पास शुक्रवार की रात हुई थी घटना, गौ-सेवकों ने मवेशियों का किया था अंतिम संस्कार

कोरीयाSep 14, 2024 / 09:08 pm

rampravesh vishwakarma

Cows cut by train

बैकुंठपुर। Cows cut by train: रेलवे ट्रैक को पार करते समय शुक्रवार की शाम को अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू ट्रेन से कटकर 13 गायों की मौत (Cows cut by train) हो गई। इसकी सूचना मिलते ही शनिवार की सुबह ग्राम पंचायत की जेसीबी व ट्रैक्टर की मदद से गौ सेवकों ने मृत गायों को दफनाया। इधर हादसे के बाद ही मेमू ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई। इसके बाद से किसी तरह उसे दूसरे इंजन से खींचकर दूसरे प्लेटफॉर्म पर खड़ा कराया गया। घटना को 24 घंटे हो गए और ट्रेन वहीं खड़ी है।
हम आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम करीब 7.30 बजे बड़ी संख्या में घुमंतू गाय बैकुंठपुर रोड स्टेशन से ठीक पहले खरवत रेलवे फाटक के पास ट्रैक को पार कर रही थीं। इसी बीच अंबिकापुर से अनूपपुर जाने वाली मेमू ट्रेन की चपेट में आने 13 गायों की मौत (Cows cut by train) हो गई। घटना स्थल पर तेज टक्कर होने से गायें इधर-उधर जा गिरीं।
सुबह ग्राम पंचायत खरवत (Cows cut by train) के पंच-सरपंच आनंदी कुमारी, देव प्रकाश राजवाड़े, बनवारी लाल साहू घटना स्थल पर पहुंचे। फिर गौ सेवक अनुराग दुबे, बैकुंठपुर नगर पालिका के सफाई कर्मचारी एवं पुलिस की मदद से जेसीबी मशीन से रेलवे ट्रैक के अगल-बगल मृत पड़ी गायों को ट्रैक्टर में लोड कराया गया।
Cows buried near railway track
उसके बाद खरवत में बड़ा गड्ढा खोदवाकर दफनाया गया है। वहीं हादसे के बाद से मेमू ट्रेन (Cows cut by train) के इंजन में खराबी आ गई है। ऐसे में उसे दूसरे इंजन से खींचकर रेलवे स्टेशन में अन्य प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG murder case: बेदम पिटाई से घायल युवक का हुआ एक्सीडेंट, डॉक्टर ने मौत की वजह बताई तो पुलिस ने भैया-भाभी को भेजा जेल

Cows cut by train: आए दिन हो रहे हादसे

ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे ट्रैक और एनएच-43 पर आए दिन घुमंतू मवेशियों की एक्सीडेंट में मौत हो रही है। शाम होने के बाद ओडग़ी नाका से कलेक्ट्रेट रोड खरवत चौक तक रोड पर ही घुमंतू मवेशियों (Cows cut by train) का डेरा रहता है।
Cows cut by train
Memo train
वहीं गौ सेवक अनुराग दुबे का कहना है कि बीते 2 महीने में रोड एक्सीडेंट और विभिन्न बीमारियों से लगभग 150 गो वंशों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में शाम होने के बाद एनएच-43, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत की सडक़ों पर घुमंतू मवेशियों की जगह-जगह जमावड़ा लगा रहता है।
यह भी पढ़ें

Murder case solved: लकड़ी काटने जंगल जा रहे ग्रामीण से महिला ने तेज आवाज में की बात तो कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

इन्हें दी गई है सडक़ों से मवेशी हटाने की जिम्मेदारी

जिला प्रशासन ने मॉनसून आगमन के साथ ही सडक़ों पर झुंड में बैठने वाले, फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले घुमंतू मवेशियों को हटाने 3 विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है। जनपद पंचायत, नगर पालिका और पशुपालन विभाग को संयुक्त रूप से रोजाना मवेशियों को हटाने (Cows cut by train) निर्देश दिए गए हैं।
लेकिन एक-दो दिन शाम को सडक़ों से मवेशियों को हटाने के बाद भूल गए। ऐसे में आए दिन सडक़ दुर्घटना में मवेशियों की मौत (Cows cut by train) के साथ ही बाइक सवार भी घायल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG murder case: हाथियों के डर से पक्के मकान में सोने गई थी महिला, आधी रात सिरफिरे पति ने कुल्हाड़ी से काट दिया गला

अभियान को लेकर बरती जा रही उदासीनता

गौरतलब है कि दुर्घटनाओं में कमी लाने सडक़ों से घुमंतू मवेशियों को हटाने (Cows cut by train) को लेकर चलाया गया। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण अभियान सिर्फ आदेश और निर्देश तक ही सिमटकर रह गया है। वहीं शाम होने के बाद कलेक्ट्रेट और जिला न्यायालय के सामने से गुजरी सडक़ पर जगह-जगह घुमंतू मवेशियों का झुंड बैठा नजर आता है।
Cows cut by train
Cows cut by train
साथ ही दिनभर नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न सडक़ों पर मवेशी बैठे रहते हैं। जबकि नगर पालिका में घुमंतू मवेशियों का सडक़ से हटाने नोडल-सहायक नोडल अधिकारी सहित 11 सदस्यीय टीम गठित है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Koria / Cows cut by train: मेमू ट्रेन की टक्कर से 13 गाय की मौत, हादसे के बाद इंजन में आई खराबी, 24 घंटे से ट्रैक पर है खड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.