कोरीया

कर्ज के बोझ तले दबे युवक ने ससुराल में लगाई फांसी, आंखें खुलीं तो पेड़ पर लटकती मिली लाश

Commits suicide: पिता द्वारा लिए कर्ज के रुपयों से खरीदी थी बाइक, धीरे-धीरे रुपए चुकता कर रहा था युवक, परिजनों ने पुलिस को बताया- कर्ज से था परेशान

कोरीयाDec 11, 2019 / 06:22 pm

rampravesh vishwakarma

Commits suicide

चिरमिरी पोड़ी. चिरमिरी नगर निगम के वार्ड क्रमांक-1 चित्ताझोर स्थित अपने ससुराल में रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Young man Suicide in in-law) कर ली। उसका शव बुधवार की सुबह घर के बाहर पेड़ पर फांसी से लटकती मिली। पुलिस की जांच में फिलहाल ये बात सामने आई कि युवक ने कर्ज से परेशान होकर यह कदम उठाया है।
बताया जा रहा है कि उसके पिता ने स्व-सहायता समूह से 30 हजार रुपए उधार लिए थे। जिसे मजदूरी कर युवक धीरे-धीरे पटा रहा था। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। (Commits suicide)

कोरबा जिले के ग्राम मोरगा निवासी राम सिंह पिता जुगन सिंह (26) करीब 6-7 महीने से अपने ससुराल कोरिया जिले के पोड़ी थानांतर्गत ग्राम चित्ताझोर में रह रहा था। युवक के पिता ने किसी समूह से 30 हजार रुपए ऋण लिया था, जिसे चुका नहीं पाया था।
पिता द्वारा कर्ज लेने के बाद युवक ने बाइक खरीदी थी, लेकिन दूसरे की बाइक को टक्कर मारने के कारण मालिक ने बाइक को अपने पास रख लिया था। वहीं मृतक मजदूरी कर थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा कर कर्ज छूट रहा था। मंगलवार शाम को वह मजदूरी कर घर लौटा और बिना खाना खाए ही हाथ पैर धोकर घूमने निकल गया था।
रातभर वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन होने लगी। इसी बीच बुधवार की सुबह घर के बाहर पेड़ पर उसकी लाश फांसी (Hanging) के फंदे पर लटकती मिली। इसकी सूचना ससुराल पक्ष के लोगों ने पोड़ी थाना में दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी केएस ठाकुर मौके पर पहुंचे और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया है। थाना प्रभारी के साथ आरक्षक राजेश रगड़ा व राम आयाम भी मौजूद थे।

कर्ज के कारण की आत्महत्या
मामले की ववेचना की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर कर्ज के कारण आत्महत्या (Commits suicide) करने की जानकारी मिली है।
केएस ठाकुर, थाना प्रभारी पोड़ी

कोरिया जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- koria Crime

Hindi News / Koria / कर्ज के बोझ तले दबे युवक ने ससुराल में लगाई फांसी, आंखें खुलीं तो पेड़ पर लटकती मिली लाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.