कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि स्वास्थ्य तथा शिक्षा हमारी प्राथमिकता, शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर फोकस रहेगा। आम जनता के हित में राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण मिशन मोड पर करें। उन्होंने राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं सहित विकास कार्यों के क्रियान्वयन पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों पर फोकस कर लोगों को उसका लाभ दिलाएं। विभागीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर शासन-प्रशासन की अच्छी छवि निर्मित करना विभागों की जिम्मेदारी है। स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है, सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही न हो, एनीमिक महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को नियमित पोषण आहार की उपलब्धता शतप्रतिशत सुनिश्चित हो।
यह भी पढ़ें 59 लाख घरों में नए स्मार्ट मीटर नए साल से, मोबाइल की तरह करा सकेंगे रिचार्ज
कई अधिकारी बैठक से भी नदारद, जारी होगा नोटिस
कलक्टर लंगेह ने बिना सूचना बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के संचालन और आम जनता तक लाभ सुनिश्चित करने नई रणनीति के साथ काम करेंगे।
जिससे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंच पाएगा। इस दौरान नवपदस्थ जिपं सीईओ नम्रता जैन, अपर कलक्टर भगवान सिंह उइके सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।