कलक्टर ने कहा कि खेत में नमी अच्छी है। उतेरा फसल की बुआई करना लाभदायक होगा। धान काटने के बाद तिवड़ा, चना, गेहूं की फसल बुआई करने की समझाइश उन्होंने किसानों को दी।
मेरे नाम की फर्जी फेसबुक आईडी या कॉल को इग्नोर करें, यह डिजिटल फ्रॉड का हिस्सा
इधर कोरिया कलक्टर विनय कुमार लंगेह ने साइबर क्राइम के प्रतिजागरूक होने और बचने समझाइश दी है। उन्होंने कहा कि मेरे नाम की फर्जी फेसबुक आईडी अथवा फर्जी कॉल आपके पास आता है तो इसे इग्नोर करें। साथ ही अपने परिजनों को भी जागरूक करें।
मेरे नाम की फर्जी फेसबुक आईडी या कॉल को इग्नोर करें, यह डिजिटल फ्रॉड का हिस्सा
इधर कोरिया कलक्टर विनय कुमार लंगेह ने साइबर क्राइम के प्रतिजागरूक होने और बचने समझाइश दी है। उन्होंने कहा कि मेरे नाम की फर्जी फेसबुक आईडी अथवा फर्जी कॉल आपके पास आता है तो इसे इग्नोर करें। साथ ही अपने परिजनों को भी जागरूक करें।
आईएएस अधिकारियों की फर्जी फेसबुक आईडी या उनके नाम से फर्जी कॉल के जरिए निचले अधिकारी-कर्मचारियों से पैसे की मांग जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। जो डिजिटल फ्रॉड का हिस्सा है। फेसबुक या व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया पर परिचित व्यक्ति के नाम से पैसे मांगे जाने पर सावधान रहें।
पैसे बिल्कुल नहीं भेजें। सोशल मीडिया पर आने वाली किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक बिल्कुल न करें। यदि कोई व्यक्ति आपको कॉल या मैसेज पर लॉटरी लगने, गाड़ी या अन्य आकर्षक वस्तु जीतने की बात कहकर रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे या किसी तरह का पिन नंबर मांगता है। तो यह फ्रॉड है।
यह भी पढ़ें सरकारी शराब दुकान के बाहर जाम छलका रहे थे कई लोग, एएसपी के पहुंचते ही मच गया हडक़ंप
ओटीपी या पासकोड देने से कॉल करने वाले व्यक्ति को आर्थिक लेनदेन करने के लिए आपके फोन डिवाइस से जुड़ी सभी अनुमति मिल जाती है। झूठे कॉल्स या मैसेज से सावधान रहें और साइबर धोखाधड़ी से खुद को सुरक्षित रखें।