प्रदेश के 10 नगर निगमों के 542 वार्डों में से 270 में आगे चल रही है, जबकि 182 वार्डों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी 16 वार्ड और निर्दलीय 66 वार्ड में आगे है।
प्रदेश के कुल 38 नगर परिषद के 753 वार्डों के शुरुआती रुझानों पर नजर डालें तो यहां कांग्रेस 165 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है। जबकि भाजपा 120 वार्डों में आगे चल रही है। वहीं जोगी कांग्रेस 7 और निर्दलीय 39 वार्डों में आगे है।
103 नगर पंचायतों के 1545 वार्डों में कांग्रेस 288, भाजपा 232, जोगी कांग्रेस 11 और निर्दलीय 76 वार्डों में आगे चल रहे हैं। बतादें कि प्रदेश के 151 नगरीय निकायों में 21 दिसंबर को चुनाव हुए थे।