विपणन विभाग के मुताबिक वर्ष 2023-24 में 21 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हुई है। उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव (CG rice scam) करने 13 राइस मिल का पंजीयन हुआ है। जो 50757.97 मैट्रिक टन धान का उठाव किए हैं। इसके एवज में निर्धारित अवधि में जमा करना है।
फिलहाल भारतीय खाद्य निगम (भाखानि) में 10551.60 मैट्रिक टन और नागरिक आपूर्ति निगम (नाआनि) में 4795 मैट्रिक टन चावल जमा करना शेष है। इसमें सबसे अधिक पटना स्थित मेसर्स मंगल राइस मिल चावल बकाया है। भाखानि में 2409.05 मैट्रिक टन और नाआनि का 197.71 मैट्रिक टन चावल (CG rice scam) शामिल है।
यह भी पढ़ें