कोरिया एसपी (CG police) से की गई शिकायत में महिला सैयदा खातून ने बताया कि 7 अगस्त दोपहर 1 से 1.30 बजे के बीच सोनहत निवासी एक व्यक्ति द्वारा मेरे साथ मवेशी को लेकर डंडे से मारपीट की गई। इसकी थाने में शिकायत दी गई थी। लेकिन पुलिस (CG police) ने कोई कार्रवाई नहीं की।
वहीं 9 अगस्त को उसे व उसके पुत्र को थाने बुलाकर डांट-फटकार लगाई। साथ ही कहा गया कि 20 हजार रुपए दो, केस में समझौता करा दूंगा। पैसे नहीं देने पर मेरे पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज करने की धमकी दी गई है।
यह भी पढ़ें
CG big incident: महिला के पैर में था दर्द, डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही पूरे शरीर की बदल गई रंगत, फिर हो गई मौत 10 साल से परेशान करने का आरोप
इधर दूसरे प्रकरण में सोनहत निवासी ग्रामीण शिवप्रसाद कोल ने भी एसपी (CG police) से शिकायत कर 10 साल से परेशान करने का आरोप लगाया है। उसने बताया है कि सोनहत निवासी पति-पत्नी द्वारा मुझे 10 साल से परेशान किया जा रहा है। मेरे खेत का मेड़ अनावेदक के मेड़ से लगा हुआ है। वह जब भी खेती करने जाता जाता है, पति-पत्नी द्वारा मारपीट व गाली गलौज की जाती है। जबकि खेत की कई बार नाप-जोख करा चुके हैं। इसके बाद भी हमें थाने तो कभी तहसील बुलवाकर परेशान किया जा रहा है।
इस मामले में कई बार केस दर्ज हो चुका है। लेकिन अनावेदक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस मामले में शिवप्रसाद कोल दर्जनभर ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा था। उसने भी कार्रवाई की मांग की है।