25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

CG News: नेत्रहीन बच्चों ने जमाई सुरों की ऐसी महफिल सबकुछ भूलकर खो गए लोग, MLA ने की तारीफ, देखें Video

CG News: उन्हें आंखों से नजर नहीं आता पर शायद दिल की नजर से वे सबकुछ पहचान जाते हैं। भगवान ने उन्हें दिव्यांग जरूर बनाया पर उनके गले को इतना सुरीला बना दिया कि उनके गाने सुनते ही लोग बस खो ही गए।

Google source verification

CG News: उन्हें आंखों से नजर नहीं आता पर शायद दिल की नजर से वे सबकुछ पहचान जाते हैं। भगवान ने उन्हें दिव्यांग जरूर बनाया पर उनके गले को इतना सुरीला बना दिया कि उनके गाने सुनते ही लोग बस खो ही गए। यह कलाकार छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ स्थित आमाखेरवा के नेत्रहीन विद्यालय के है।

विद्यालय के नेत्रहीन बच्चों ने गजल सम्राट जगजीत सिंह की प्रसिद्ध गजल ‘होंठो से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो’ की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों ने हारमोनियम, ढोलक और झांझ के साथ गजल की प्रस्तुति दी।

इस दौरान पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह मौजूद थीं। बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित होकर विधायक रेणुका सिंह भी उनके साथ गजल गुनगुनाने लगीं। बता दें कि ये बच्चे हर शनिवार को रामचरित मानस का पाठ भी करते हैं। बच्चों की इस प्रतिभा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों से खूब सराहना मिल रही है।