कोरीया

CG custodial death: आरपीएफ बैरक के टॉयलेट में युवक ने लगाई फांसी, चोरी के आरोप में लाई थी रेलवे पुलिस, पहुंचे एसडीएम व एएसपी

CG custodial death: चोरी के आरोप में रेलवे पुलिस द्वारा बिजुरी से युवक को हिरासत में लेकर आरपीएफ मनेंद्रगढ़ के बैरक में रखा गया था, फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर मौजूद

कोरीयाOct 18, 2024 / 03:31 pm

rampravesh vishwakarma

Police on the spot

बैकुंठपुर। CG custodial death: चोरी का आरोप लगाकर एक युवक को मध्यप्रदेश के बिजुरी से रेलवे पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया था। उसे मनेंद्रगढ़ स्थित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के बैरक में रखा गया था। इसी बीच रात में टॉयलेट में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (CG custodial death) कर ली। रेलवे पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत की खबर से हडक़ंप मच गया है। सूचना मिलते ही एसडीएम, एएसपी, एसडीओपी व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम आरपीएफ थाने पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।
रेलवे का सामान चोरी करने के आरोप में रेलवे पुलिस द्वारा एक युवक को गुरुवार को बिजुरी से पकडक़र मनेंद्रगढ़ स्थित आरपीएफ के बैरक में रखा गया था। देर रात युवक बैरक (CG custodial death) में ही स्थित शौचालय में गया था। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो पुलिस टॉयलेट के भीतर पहुंची।
RPF Manendragarh
यहां का नजारा हैरान करने वाला था। युवक ने अपने पैंट के नाड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या (CG custodial death) कर ली थी। यह खबर रेलवे पुलिस ने तत्काल अपने उच्चाधिकारियों व स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को दी।
यह भी पढ़ें

Surajpur double murder case: डबल मर्डर केस में कुलदीप साहू, NSUI के जिलाध्यक्ष समेत 5 आरोपी भेजे गए जेल, बलात्कार की पुष्टि नहीं

CG custodial death: पहुंचे एसडीएम, एएसपी

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के बैरक में युवक द्वारा फांसी (CG custodial death) लगा लिए जाने की खबर मिलते ही मनेंद्रगढ़ एसडीएम, एडिशनल एसपी, एसडीओपी व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची।
CG custodial death
Police reached in RPF post
वहीं बिलासपुर से सहायक सुरक्षा आयुक्त भी मौके पर फिलहाल मौजूद हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। युवक ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई, इसकी पूछताछ भी रेलवे पुलिस से की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Koria / CG custodial death: आरपीएफ बैरक के टॉयलेट में युवक ने लगाई फांसी, चोरी के आरोप में लाई थी रेलवे पुलिस, पहुंचे एसडीएम व एएसपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.