रेलवे का सामान चोरी करने के आरोप में रेलवे पुलिस द्वारा एक युवक को गुरुवार को बिजुरी से पकडक़र मनेंद्रगढ़ स्थित आरपीएफ के बैरक में रखा गया था। देर रात युवक बैरक (CG custodial death) में ही स्थित शौचालय में गया था। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो पुलिस टॉयलेट के भीतर पहुंची।
यहां का नजारा हैरान करने वाला था। युवक ने अपने पैंट के नाड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या (CG custodial death) कर ली थी। यह खबर रेलवे पुलिस ने तत्काल अपने उच्चाधिकारियों व स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को दी।
यह भी पढ़ें
Surajpur double murder case: डबल मर्डर केस में कुलदीप साहू, NSUI के जिलाध्यक्ष समेत 5 आरोपी भेजे गए जेल, बलात्कार की पुष्टि नहीं
CG custodial death: पहुंचे एसडीएम, एएसपी
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के बैरक में युवक द्वारा फांसी (CG custodial death) लगा लिए जाने की खबर मिलते ही मनेंद्रगढ़ एसडीएम, एडिशनल एसपी, एसडीओपी व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। वहीं बिलासपुर से सहायक सुरक्षा आयुक्त भी मौके पर फिलहाल मौजूद हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। युवक ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई, इसकी पूछताछ भी रेलवे पुलिस से की जा रही है।