कोरीया

CG Suicide Case: 13 साल के बालक का गला कटा मिला शव, दोस्तों से पूछताछ की, फिर एक ने लगा ली फांसी

CG Suicide Case: कोरिया में 13 साल के लापता बालक के मामले में पूछताछ करने के लिए बुलाए गए उसके एक दोस्त ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कोरीयाNov 24, 2024 / 08:50 am

Shradha Jaiswal

CG Suicide Case: छत्तीसगढ़ के कोरिया में 13 साल के लापता बालक के मामले में पूछताछ करने के लिए बुलाए गए उसके एक दोस्त ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, पास के जंगल में लापता बालक का शव बरामद हुआ, जिसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई है।
CG Suicide Case: फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम मदद से जांच की जा रही है। ग्राम चम्पाझर घुटरीपारा निवासी रमेश सिंह ने पटना थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि बेटा अमन सिंह (13) कक्षा 7वीं में पढाई करता है।
यह भी पढ़ें

CG Suicide News: छात्रा ने जहर सेवन कर की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

CG Suicide Case: अपने घर से गायब था बालक

CG Suicide Case: वह सुबह साइकिल से ब्रेड बेचने जाता था और सुबह 8 बजे तक घर लौटने के बाद स्कूल जाता था। 20 नवंबर को सुबह 6 बजे ब्रेड बेचने ग्राम मुरमा, रकैया की ओर गया था। लेकिन करीब 10 बजे तक घर नहीं आया। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। वहीं गांव में ऐसी चर्चा है कि शुक्रवार को उसके दोस्त डोकेश्वर पिता सुनील सिंह (14) सहित अन्य बच्चों को शाम करीब 4 बजे पूछताछ करने थाने बुलाया गया था। जिनको रात करीब 8 बजे छोड़ा गया था। लेकिन दोस्त डोकेश्वर ने लौटने के बाद घर में फांसी लगा ली। हालांकि, पुलिस का मानना है कि सभी बालकों को तलब कर सादे वस्त्र में थाना सीडब्ल्यूपीओ (चाइल्ड वेलफेयर पुलिस ऑफिसर) के समक्ष परिजनों की उपस्थिति में फ्रेंडली एवं सामान्य तौर पर पूछताछ करने के बाद सौंपा गया था।

फांसी लगाकर की आत्महत्या

जंगल से लापता बालक का बरामद हुआ शव मामले में शनिवार सुबह बालक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। कुछ देर बाद ही लापता बालक अमन का शव चंपाझर ग्राम के घुटरीटोला में बरामद हुआ। उसका गला रेता हुआ था और नजदीक में एक चाकू बरामद हुआ है। वहीं डॉग स्क्वायड टीम पहुंची और डॉग को डेडबॉडी के पास से छोडऩे पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले बालक के घर में घुस गया।
बैकुंठपुर डीएसपी कविता ठाकुर की चंपाझर निवासी बालक के लापता होने के मामले में अपराध कायम हुआ था। उसी मामले में लापता बच्चे के साथ ब्रेड बेचने वाले अन्य बच्चों से परिजनों की उपस्थिति में पूछताछ की गई थी। जिसकी जांच चल ही थी, इसी बीच शनिवार सुबह लापता बच्चे का शव बरामद हुआ। उसके साथ ब्रेड बेचने वाला बच्चे ने खुदकुशी कर ली है।

Hindi News / Koria / CG Suicide Case: 13 साल के बालक का गला कटा मिला शव, दोस्तों से पूछताछ की, फिर एक ने लगा ली फांसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.