कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेंगनी निवासी तारा बाई (55) को पैर में दर्द (CG big incident) होने पर शुक्रवार सुबह करीब 11.20 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में भर्ती कराया गया था। इस दौरान सीजीएमएससी से मिले इंजेक्शन सहित अन्य दवाइयां दी गई।
कुछ घंटे बाद महिला के शरीर में फफोले पडऩे (CG big incident) लग गए। इससे परिजन चिंतित हो गए और दवाई रिएक्शन करने की आशंका जताई। वहीं सीएचसी पटना से महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन शाम करीब ४ बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां भर्ती कर महिला मरीज का इलाज शुरू हुआ।
महिला को मिथाइल कोबालामीन, साइनो कोबालामीन इंजेक्शन लगाया गया। इसी बीच देर शाम 8 बजे महिला की मौत हो गई। अगले दिन शनिवार को शव का पीएम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें
झोलाछाप डॉक्टर ने युवती को लगाया मौत का इंजेक्शन, बोली- चक्कर आ रहा है और चली गई जान