bell-icon-header
कोरीया

CG big fraud: 1.64 करोड़ का फर्जीवाड़ा: 391 महिलाओं के नाम फर्जी तरीके से निकाला लोन, पति-पत्नी समेत 4 गिरफ्तार

CG Big fraud: माइक्रो फाइनेंस कंपनी स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर की मिलीभगत से इतने बड़े फ्रॉड को दिया गया था अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

कोरीयाSep 20, 2024 / 07:32 pm

rampravesh vishwakarma

Accused arrested

बैकुंठपुर. CG Big fraud: माइक्रो फाइनेंस कंपनी स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड से फर्जी (CG big fraud) तरीके से लोन पास कराकर खुद की कंपनी खोलने वाले पति-पत्नी समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जिले की 391 महिलाओं के दस्तावेज से लोन निकाला और आरटीजीएस फॉर्म में धोखे से हस्ताक्षर करा खुद रकम रख ली थी। मामले में 1.64 करोड़ का फर्जीवाड़ा हुआ है, जो ब्याज सहित कुल 1.80 करोड़ है।
स्पंदना फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने बैकुंठपुर सिटी कोतवाली में रिपोर्ट (CG big fraud) दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया है कि कंपनी के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर दिलकश कादरी अपने 2 साथी सुनील साहू व नीलकमल राय से मिलीभगत कर स्वयं की कंपनी रॉयल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज बैकुंठपुर में खोली है।
Royal group office
कंपनी कचहरीपारा में संचालित है। तीनों आरोपियों ने जिले की 391 महिलाओं को दोना पत्तल का व्यवसाय करने के लिए प्रत्येक हितग्राही के नाम पर 42 हजार लोन पास (CG big fraud) कराया। इस दौरान हितग्राहियों से आरटीजीएस फॉर्म में धोखे से हस्ताक्षर कराकर स्वयं के खाते में रुपए ट्रांसफर करा लिए।
अक्टूबर 2023 से जून 2024 तक कुल 1 करोड़ 63 लाख 81 हजार का फर्जीवाड़ा किया गया है। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 120 बी, 420, 409 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

ACB Arrested accountant and Patwari: एसीबी ने अकाउंटेंट व पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, एक ने 19 हजार तो दूसरे ने लिए 5 हजार

CG big fraud: ये हैं आरोपी

-दिलकश कादरी पिता मुस्तकिम (25) महुआडीह, शंकरगढ़, बलरामपुर रामानुजगंज।

  • सुनील साहू पिता रामचरण साहू (30) ग्राम महोरा, पटना कोरिया।
  • नीलकमल राय पिता अशोक राय (27) कचहरीपारा बैकुंठपुर कोरिया।
  • सुनीता सिंह पति नीलकमल राय (29) ग्राम नरसिंहपुर, बैकुंठपुर कोरिया।
CG big fraud
Accused arrested

कार्रवाई की बजाय 8 लाख लोन पटाने का किया अनुबंध

ब्रांच मैनेजर के मुताबिक हितग्राहियों को फर्जी तरीके (CG big fraud) से लोन पास कराकर गबन करने की जानकारी मिली थी। मामले में आरोपियों पर दबाव बनाने पर कुछ हितग्राहियों का उन्होंने 4-5 किश्त लोन पटाया गया था। फिर किश्त पटाना बंद कर दिए थे। इसकी जानकारी हितग्राहियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी को दी थी।
लेकिन माइक्रो फाइनेंस कंपनी ने अपराध पंजीबद्ध नहीं कराया और आरोपी सुनील व नीलकमल से हर महीने 8 लाख ऋण पटाने का अनुबंध कर लिया गया। इधर आरोपियों ने अनुबंध के मुताबिक लोन का किश्त नहीं भरा।
अंत में विभागीय ऑडिट के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देश दिए गए। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ 1.64 करोड़ धोखाधड़ी कर गबन करने को लेकर थाने में शिकायत सौंपी गई।

यह भी पढ़ें


Escaped female prisoner arrest: मेडिकल कॉलेज अस्पताल से नवजात को लेकर फरार महिला बंदी झारखंड से गिरफ्तार, प्रहरी को दिया था चकमा

फर्जीवाड़ा कर खोल ली नई कंपनी रॉयल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने फर्जीवाड़ा (CG big fraud) कर हितग्राहियों के नाम पर लोन पास कराने के बाद पूरी राशि हड़प ली। इस पैसे से ही खुद की नई कंपनी रॉयल ग्रुप ऑफ कंपनी कचहरीपारा बैकुंठपुर में खोली थी। वे माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन पास होने के बाद आरटीजीएस से पैसा रॉयल ग्रुप ऑफ कंपनी के खाते में जमा कराते थे।
CG big fraud
Royal group office
मास्टर माइंड आरोपी नीलकमल ने 8 साल पहले अपनी पत्नी के स्पंदना माइक्रो फाइनेंस कंपनी से पहली बार लोन लिया। इसमें मात्र आधार कार्ड और वोटर आईडी जमा करने पर लोन मिल गया। उसके बाद फर्जीवाड़ा करने का प्लान बनाया था।

4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कोरिया एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हुआ है। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Koria / CG big fraud: 1.64 करोड़ का फर्जीवाड़ा: 391 महिलाओं के नाम फर्जी तरीके से निकाला लोन, पति-पत्नी समेत 4 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.