कोरीया

Breaking news: Video: गुरु घासीदास नेशनल पार्क में मिला टाइगर का शव, मचा हडक़ंप, पहुंची फॉरेस्ट की टीम

Breaking news: गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के भरतपुर व सोनहत वन परिक्षेत्र में लोगों ने देखा मृत बाघ, सूचना मिलते ही पहुंची वन विभाग की टीम

कोरीयाNov 08, 2024 / 05:58 pm

rampravesh vishwakarma

Tiger dead body found in Guru Ghasidas National park

बैकुंठपुर। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत भरतपुर-सोनहत वन परिक्षेत्र में बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हडक़ंप मच गया है। नदी की ओर गए ग्रामीणों की नजर अचानक (Breaking news) बाघ पर पड़ी तो पहले वे घबरा गए। बाद में जब पता चला कि बाघ मरा हुआ है तो उनकी जान में जान आई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। बाघ की मौत किन परिस्थितियों में और कैसे हुई है? इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।
गुरु घासीदास नेशनल पार्क में टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट भी प्रस्तावित है। यहां आए दिन बाघों की आमदरफ्त होती रहती है। इसी बीच शुक्रवार की दोपहर उद्यान क्षेत्र के भरतपुर व सोनहत सीमा क्षेत्र से लगे देवशील कटवार के पास नदी के किनारे रेत में बाघ का शव मिलने से हडक़ंप मच गया है।
Tiger dead body
सोहनत क्षेत्र के ग्रामीणों ने बाघ का शव देख इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी-कर्मचारी विशेषज्ञों व डॉक्टरों की टीम के मौके पर पहुंच चुके हैं। बाघ की मौत कैसे हुई है, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। मौके से बाघ को लाने की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें

Tiger movement: बाघ की दहाड़ से 3 गांवों में दहशत, 2 मवेशियों का किया शिकार, ट्रैप कैमरे में हुआ कैद

Breaking news: कुछ दिन पूर्व ही देखा गया था बाघ

हम आपको बता दें कि 10 दिन पूर्व ही बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र में एक बाघ विचरण करते देखा गया था। उसने दो भैसों का शिकार किया था। एक भैंस का मांस भी वह खाते हुए वन विभाग के ट्रैप कैमरे में कैद हुआ था।

Hindi News / Koria / Breaking news: Video: गुरु घासीदास नेशनल पार्क में मिला टाइगर का शव, मचा हडक़ंप, पहुंची फॉरेस्ट की टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.