गौरतलब है कि सूरजपुर जिले भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवटाली जंगल में 28 फरवरी की शाम भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष भैयाथान अमन प्रताप सिंह व उनके साथियों पर कोरिया भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ रॉड से प्राणघातक हमला किया था।
गंभीर रूप से घायल भाजयुमो नेता का फिलहाल अंबिकापुर अस्पताल में इलाज जारी है। इस मामले में भटगांव पुलिस ने बलवा, हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन आरोपी संजय अग्रवाल सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
आरोपी संजय अग्रवाल, कोरिया भाजपा जिला कार्यसमिति में सदस्य थे। सूरजपुर पुलिस के अनुसार आरोपी संजय अग्रवाल के खिलाफ कोरिया, एमसीबी व सूरजपुर जिले में 21 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। भाजपा कोरिया जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी से निष्कासित (Terminate) करने के पीछे संजय अग्रवाल की आपराधिक छवि बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें नई नवेली दुल्हन आखिर ससुराल में क्यों नहीं खेलती पहली होली, जानें इसके पीछे की वजह
आदतन अपराधी है संजय अग्रवाल
इधर पुलिस का कहना है कि आरोपी संजय अग्रवाल आदतन अपराधी हैं। उसके विरूद्ध कोरिया जिले के विभिन्न थाने में बलवा, मारपीट व धोखाधड़ी के डेढ दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। सभी प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं।