
Bird flu in CG: भोपाल भेजे गए सैम्पल में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने की रिपोर्ट आने के बाद सोमवार की रात में ही कलेक्टर चंदन संजय त्रिपाठी ने आनन-फानन बैठक बुलाई। इस दौरान शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र बैकुंठपुर (हैचरी) के सारे अंडे चूजे मुर्गियां रात में नष्ट करने की तैयारी में जुट गए हैं।
रैपिड टीम गठित कर 1 किलोमीटर एरिया को प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया। बैकुंठपुर के प्रेमाबाग स्थित शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में हालिया बर्ड फ्लू आउटब्रेक को लेकर चर्चा की गई, जिसमें भारत सरकार के मानकों का पालन करते हुए सूर्योदय से पूर्व सभी संक्रमित पक्षी, चूजे और अंडों के विनष्टीकरण करने निर्णय लिया गया।
Bird flu in CG: एक किलोमीटर तक का क्षेत्र इंफेक्टेड जोन और 10 किमी का क्षेत्र सर्विलांस क्षेत्र बनाया गया है। कुक्कुट, कुक्कुट उत्पाद तथा कुक्कुट आहार की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। वर्तमान में हेचरी में 19095 अंडे, 9998 चूजे, 2,487 एडल्ट मुर्गियां और 2,448 बटेर हैं, जिनको रातभर में नष्ट करने का निर्णय लिया है।
बताया जाता है कि कुछ मुर्गियां मर गई थीं। जिसके बाद इनके सैम्पल को जांच करवाने भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज भेजा गया था। वहाँ से बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है।
Published on:
01 Apr 2025 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
