मनरेगा लोकपाल की पत्नी बैकुंठपुर के खूटनपारा निवासी ऊषा सिंह ने नौकरी के नाम पर ठगी (Big fraud) किए जाने की रिपोर्ट पटना थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 2021 वर्ष में ग्राम बुड़ार निवासी भाजपा नेता कामता प्रसाद तिवारी की पुत्री ज्योति तिवारी ने अपने घर में साई ट्रस्ट ओडिशा कंपनी एवं एनजीओ बेबी फूड प्रोजेक्ट का कार्यालय खोला था।
इसमेंं नौकरी लगाने के नाम पर उसके पुत्र उज्ज्वल त्रिपाठी, उत्सव त्रिपाठी, गौरीशंकर ऊर्फ बंटी महंत व मो. निजाम ने अलग-अलग शुल्क (Big fraud) लिए थे। उन्होंने वर्ष 2022 में जोनल डायरेक्टर का शुल्क 41 हजार रुपए, जोनल को-ऑर्डिनेटर के लिए 40 हजार रुपए, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर के लिए 20 हजार रुपए वसूले थे।
सभी को बुड़ार ऑफिस से संभाग स्तर पर कार्य संचालन करने का झांसा दिया गया था। आरोपी ज्योति तिवारी ने नियुक्ति पत्र व परिचय पत्र भी दिया है। इसमें साईं ट्रस्ट ओडिशा (ए पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट) रजिस्टर्ड नंबर 4, हेड ऑफिस विनोद पाड़ा राज्य सोनखला जिला नयागढ़ ओडिशा व पिन नंबर 752065 दर्ज है। लेकिन रुपए देने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली।
इसके बाद स्वयं समेत ठगी के शिकार (Big fraud) 36 लोगों ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करने कलेक्टर से लिखित शिकायत की थी। उसने बताया कि आरोपी ज्योति तिवारी सहित अन्य ने धोखाधड़ी कर लगभग 25 लाख रुपए वसूले हैं।
यह भी पढ़ें
Mitanin’s beaten clerk: सीएमएचओ ऑफिस के बाबू की मितानिनों ने की पिटाई, आवेदन देने पहुंचीं तो की बद्सलूकी, हाथ भी उठाया
फोन-पे से पैसा खुद के बैंक खाते में कराते थे जमा
शिकायतकर्ता उषा सिंह (Big fraud) ने बताया कि आरोपी उज्ज्वल त्रिपाठी, ज्योति तिवारी, उत्सव त्रिपाठी, मो. निजाम, गौरी शंकर महंत एवं उसकी पत्नी के बैंक खाते में फोन-पे से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। आरोपियों ने बेरोजगार महिला-पुरूषों को नौकरी का लालच देकर धोखाधड़ी कर मोटी रकम ठगी कर ली है। आरोपियों के खिलाफ धारा 120 बी, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़ें