गौरतलब है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहिमरडांड़ केनापारा निवासी परवतिया नामक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2013 में उसका विवाह गणेश राजवाड़े से हुआ था। उनकी 3 संतान हैं। ससुराल में मुझे टोनही कह कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता है। जब पति से शिकायत करती हूं तो उल्टा मुझे ही डांटते हैं। 1 अक्टूबर को मेरी ननद की तबियत खराब हुई तो 4 अक्टूबर को सूरजपुर जिले के नमदगिरी से लखन राजवाड़े व बसंती नामक महिला को पूजा-पाठ के लिए बुलाया गया।
इस दौरान दोनों ने सास-ससुर से कहा कि तुम्हारी बहू टोनही है। इसके बाद मुझे रात 1.30 बजे नदी किनारे ले जाकर झाड़ू पहनाया गया तथा जबरन नहलाया गया।
5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
टोनही कहने से प्रताडि़त महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने सास केवलापति, ससुर रविशंकर, ननद गायत्री तथा पूजा-पाठ करने वाले देवार लखन राजवाड़े व बसंती के खिलाफ धारा 4, 5, 6 छतीसगढ टोनही प्रताडऩा निवारण अधिनियम 2005 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़ें ट्रक की टक्कर से सडक़ पर गिरे बाइक सवार युवक की कुचलकर मौत, बाल-बाल बचा भाई
5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
टोनही कहने से प्रताडि़त महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने सास केवलापति, ससुर रविशंकर, ननद गायत्री तथा पूजा-पाठ करने वाले देवार लखन राजवाड़े व बसंती के खिलाफ धारा 4, 5, 6 छतीसगढ टोनही प्रताडऩा निवारण अधिनियम 2005 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।