एमसीबी जिले के ग्राम पंचायत लाई स्थित अमृत धारा (Amritdhara waterfall) में लगभग 20 से 25 घर में लोग सपरिवार निवास करते हैं। वहीं अमृतधारा पर्यटन स्थल में व्यावसायिक परिसर भी बनाए गए हैं, जहां लोग व्यापार करते हैं।
लेकिन पिछले एक सप्ताह से अमृत धारा (Amritdhara waterfall) में अंधेरा छाया हुआ है। बरसात के मौसम में सांप, बिच्छू, जहरीले कीड़े मकोड़े से भय बना रहता है। मामले में बिजली विभाग को कई बार मौखिक सूचना दी गई। बावजूद एक सप्ताह में बिजली नहीं बन पाई है। ट्रांसफार्मर की भी देखरेख नहीं करते हैं। यहां बिजली विभाग के कर्मचारी कभी भी नहीं आते हैं।
यह भी पढ़ें
CG ration scam: 10.53 लाख का राशन गबन, समूह की अध्यक्ष-सचिव समेत 4 पर एफआईआर, आईडी भी निरस्त