स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय रायपुर ने 6 अक्टूबर को खडग़वां बीईओ जितेंद्र कुमार गुप्ता की कोरिया में प्रभारी डीईओ के रूप में पदस्थापना की थी। पद्भार ग्रहण करने के बाद चुनावी साल में सोशल मीडिया में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी थीं।
मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मार्गदर्शन मांगा। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग पदस्थापना-प्रभार को लेकर अनुमति मिलने के अगले दिन प्रभारी डीईओ के पद से तत्काल हटा दिया गया है।
विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर प्रभावशील आचार संहिता अवधि तक जिला मिशन समन्वयक संजय सिंह को प्रभारी डीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सोशल मीडिया में हो रही थी ये चर्चा
कोरिया में प्रभारी डीईओ का कार्यभार संभाल रहे जितेंद्र गुप्ता को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के रिश्तेदार होने की बात कही जा रही है।
सोशल मीडिया में हो रही थी ये चर्चा
कोरिया में प्रभारी डीईओ का कार्यभार संभाल रहे जितेंद्र गुप्ता को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के रिश्तेदार होने की बात कही जा रही है।
विधानसभा चुनाव-2023 से पहले गृह शहर व जिला में विभाग प्रमुख के पद पर पदस्थापना होने के बाद सोशल मीडिया में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी थीं। मामले में चुनाव आचार संहिता अवधि तक प्रभारी डीईओ के पद से हटा दिया गया है।