इस संबंध में कोरिया एएसपी निमेश बरैया ने बताया कि 3 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति गोदरीपारा स्टेट बैंक शाखा कुरासिया के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं।
सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पार्टी वहां पहुंची तो 3 व्यक्ति बाइक क्रमांक एमपी 65 एमसी 9527 से तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए कोठारी गोदरीपारा में एक बच्ची को टक्कर मारकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उनकी घेराबंदी की और भुकभुकीघाट में रोकने का प्रयास किया गया।
लेकिन बाइक को तेज गति से चलाते तीनों 36 मोड़ की तरफ भागने लगे। इसी बीच तीनों अनियंत्रित होकर बाइक समेत खेत में गिर गए। हादसे में तीनों को गंभीर चोट लगी। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा तीनों संदिग्धों को इलाज कराने सीएचसी चिरमिरी में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में करीब 4 दिन इलाज कराने के बाद उनसे पूछताछ की गई। इस दौरान चिरमिरी क्षेत्र में हुई लूट व उठाईगिरी की वारदात को तीनों द्वारा मिलकर अंजाम देने की बात सामने आई।
यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में हुई ये शादी लूट रही वाहवाही, नवाचार देखकर खुश हुए बाराती और घराती
ये हैं पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए आरोपियों (Accused) में सतीश चौहान पिता मोहन चौहान (19) ग्राम मुड़ा थाना लैगूंगा रायगढ़, आकाश कंजर उर्फ पप्पू उर्फ पप्पू सिंह सिसोदिया पिता विनोद सिंह सिसोदिया उर्फ बिनोद कंजर उर्फ मटरू (24) ग्राम बोलगढ़ पसला अनूपपपुर मध्यप्रदेश, मोतीलाल पिता बसंतलाल (26) आरा नयापारा सीतापुर थाना सीतापुर सरगुजा निवासी शामिल हैं।
इन वारदातों को दिया था अंजाम
तीनों घटना तिथि 21 सितंबर को कुरासिया स्टेट व सेंट्रल बैंक, पोस्ट ऑफिस गोदारा के पास खड़े थे। उसी समय प्रभात नाहक पैसा लेकर पैदल जा रहा था। इस दौरान तीनों हनुमान मंदिर के पास प्रभात से 70 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे। वहीं २७ सितंबर को पन्ना राम सूर्यवंशी की बाइक की डिक्की से ५० हजार रुपए की उठाईगिरी की थी।