जानकारी के अनुसार, मानिकपुर रापाखर्रा बस्ती के निवासी छोटू उरांव (22 वर्षीय) ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। गुरुवार की सुबह जब पिता शौच के लिए उठे तो उन्होंने घर के आंगन में फांसी के फंदे पर बेटे का शव देखा। पिता ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस और परिवार (Crime News) के अन्य सदस्यों को दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। फिलहाल मृतक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस मामले की जांच-पड़ताल पुलिस कर रही हैं।
यह भी पढ़ें