कोरबा

कोरबा में जिंदा जला युवक, गया था फूल तोडऩे, तभी हुआ ऐसा हादसा, जलकर हो गई मौत

CG Korba News : कोरबा। जिले में आज सुबह एक युवक के साथ र्ददनाक हादसा हो गया है।

कोरबाJun 25, 2023 / 06:57 pm

चंदू निर्मलकर

कोरबा में जिंदा जला युवक, गया था फूल तोडऩे, तभी हुआ ऐसा हादसा, जलकर हो गई मौत

CG Korba News : कोरबा। जिले में आज सुबह एक युवक के साथ र्ददनाक हादसा हो गया है। जहां एक युवक के ऊपर ही 11 केवी की बिजली लाइन गिर गई। जिससे जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वो बाइक से फूल तोडऩे जा रहा था, उसी समय हदसा हुआ और वो जिंदा जल गया। (korba news) घटना से गांव में सन्नाटा छा गया है।
यह भी पढ़ें

गला दबाकर बड़े भाई की ली जान, खुदखुशी बताकर करता रहा गुमराह, जब खुली पोल तो फिर…

मिली जानकारी के अनुसार, सेंद्रीपाल का निवासी ताराचंद अग्रवाल रोज की तरह सुबह गांव के नर्सरी में फूल लेने जा रहा था। (korba news) तभी बिजली की तार टूटकर उसके ऊपर ही गिर गई, तार में वह ऐसे झुलसा कि उसे संभलने का मौका भी नहीं मिला और वह एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया।
यह भी पढ़ें

नक्सलियों के नापाक इरादों को जवानों ने किया नाकाम, 5 किलों का IED बम किया डिफ्यूज़

बताया जा रहा है कि, जब हादसा हुआ तो आस-पास कोई नहीं था जिस कारण उसे मदद भी नहीं मिली। जब लोंगों ने ये नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए और फौरन इसकी सूचना थाने में दी। (chhattisgarh news) जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टर्माटम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Korba / कोरबा में जिंदा जला युवक, गया था फूल तोडऩे, तभी हुआ ऐसा हादसा, जलकर हो गई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.