
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में घर से कूलर का सामान लेने के लिए उरगा गया एक युवक लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। युवक को गंभीर चोटें आई। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। परीक्षण कर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुजल साहू उम्र 18 वर्ष से की गई है।
सुजल के पिता सुरेश साहू ने बताया कि गुरुवार की शाम सुजल घर से कूलर का सामान लेने के लिए उरगा के दुकान गया था। घर लौटते समय रास्ते में सुजल को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। सुजल घटना स्थल पर काफी देर तक पड़ा रहा। इस अवधि में किसी ने उसकी मदद नहीं की। जबकि घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए सबसे पहले डॉयल 108 पर संपर्क किया गया लेकिन अंबुलेंस नहीं आया, तब उरगा थाना पुलिस को फोन लगाया गया।
पुलिस को आने में भी देरी हुई। घायल को सड़क से उठाकर कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने सुजल को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना से परिवार में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने मामले की जांच कर घटना के लिए जिम्मेदार वाहन चालक को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Updated on:
12 Apr 2025 03:02 pm
Published on:
12 Apr 2025 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
