कोरबा

छत्तीसगढ़ में भी ज्योति मौर्य जैसा मामला, शिक्षक बनते ही पति से की बेवफाई, दूसरे से कर ली शादी

Korba Crime News : उत्तरप्रदेश की एक महिला एसडीएम जैसा मामला अब कोरबा में भी सामने आया है।

कोरबाJul 12, 2023 / 12:45 pm

Kanakdurga jha

छत्तीसगढ़ में भी ज्योति मौर्य जैसा मामला, शिक्षक बनते ही पति से की बेवफाई, दूसरे से कर ली शादी

Korba Crime News : उत्तरप्रदेश की एक महिला एसडीएम जैसा मामला अब कोरबा में भी सामने आया है। यहां एक मजदूर पति ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षाकर्मी पत्नी की शिकायत की है। उसने बताया कि पत्नी को पढ़ा लिखाकर नौकरी लगवाई। नौकरी लगते ही वह बिना तलाक लिए दूसरे व्यक्ति से शादी भी कर ली। (cg crime news) बालकोनगर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले शांति कुमार कश्यप ने बताया कि 2011 में उसका विवाह हुआ था। दोनों के दो बेटियां भी हैं। उसने अपनी पत्नी को आगे पढ़ाई करवाई। तृतीय वर्ग शिक्षाकर्मी में उसकी नौकरी भी लग गई। (crime news) शादी वाली बात जब उसने पत्नी के मायके पक्ष को भी दी तो समझाने के बजाए घरवालों ने उसे और भड़का दिया।
यह भी पढ़ें

BJP के आरोपों पर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने दिया करारा जवाब, बोले – ED की कार्रवाई भाजपा की साजिश का हिस्सा

जमीन के दस्तावेज व गहने भी ले गई

Korba Crime News : कश्यप ने बताया, उसकी पत्नी अंकसूची, आधार कार्ड, जमीन की रजिस्ट्री पेपर व अन्य दस्तावेज व सोना-चांदी व अन्य सामान को भी लेकर चली गई है। वह बिना तलाक लिए गैर पुरुष के साथ रह रही है। (cg news today) इधर महिला ने परिवार परामर्श केन्द्र में झूठा बयान देकर बालको थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

Hindi News / Korba / छत्तीसगढ़ में भी ज्योति मौर्य जैसा मामला, शिक्षक बनते ही पति से की बेवफाई, दूसरे से कर ली शादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.