कोरबा

Weather Alert : ठंड से बचने के लिए घर में जलाई कोयले की सिगड़ी… दम घुटने से 11 लोगों की बिगड़ी तबीयत

CG Weather Alert : ठंड से बचने के लिए घर में कोयले की सिगड़ी जलाकर सोना एक परिवार को महंगा पड़ा गया। सिगड़ी के जहरीले धुएं से परिवार के 11 लोगों की तबीयत खराब हो गई।

कोरबाJan 01, 2024 / 01:01 pm

Kanakdurga jha

Weather Alert : ठंड से बचने के लिए घर में कोयले की सिगड़ी जलाकर सोना एक परिवार को महंगा पड़ा गया। सिगड़ी के जहरीले धुएं से परिवार के 11 लोगों की तबीयत खराब हो गई। (weather update) आंखों में जलन, सिर दर्द और चक्कर की शिकायत पर सदस्यों को अस्पताल पहुंचाया गया। सभी की स्थिति में सुधार हुआ है। घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र की है। (cg weather update) यहां के रेलवे कॉलोनी में रहने वाली निर्मला टांडी के घर क्रिसमस मनाने के लिए परिवार के सदस्य पहुंचे थे। तब से सभी यहीं रह रहे हैं। (weather forecaste) ठंड से बचने के लिए परिवार ने घर में कोयले की सिगड़ी जलाई थी।
यह भी पढ़ें

CG Police Bharti 2024 : नए साल में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी ! पुलिस विभाग में 6000 पदों पर निकली वैकेंसी, आज ही करें अप्लाई



Chhattisgarh Weather Alert : कुछ देर तक आग तापने के बाद सदस्य सोने चले गए। (cg weather alert) कमरे में सिगड़ी जलती रही। देर रात परिवार के सदस्यों को बेचैनी, घबराहट, सिर दर्द, चक्कर और उल्टी होने लगी। हालांकि यह लक्ष्ण सदस्यों में अलग- अलग थे। (IMD alert) उन्हें कुसमुंडा स्थित एसईसीएल के विभागीय अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। (IMD forecaste) इसमें हिमांगी नायक, नमिता नायक, सोनवारी, नंदिता नायक सहित परिवार के 11 सदस्य शामिल हैं। (cg weather update) सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Hindi News / Korba / Weather Alert : ठंड से बचने के लिए घर में जलाई कोयले की सिगड़ी… दम घुटने से 11 लोगों की बिगड़ी तबीयत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.