यह भी पढ़ें
CG Police Bharti 2024 : नए साल में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी ! पुलिस विभाग में 6000 पदों पर निकली वैकेंसी, आज ही करें अप्लाई
Chhattisgarh Weather Alert : कुछ देर तक आग तापने के बाद सदस्य सोने चले गए। (cg weather alert) कमरे में सिगड़ी जलती रही। देर रात परिवार के सदस्यों को बेचैनी, घबराहट, सिर दर्द, चक्कर और उल्टी होने लगी। हालांकि यह लक्ष्ण सदस्यों में अलग- अलग थे। (IMD alert) उन्हें कुसमुंडा स्थित एसईसीएल के विभागीय अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। (IMD forecaste) इसमें हिमांगी नायक, नमिता नायक, सोनवारी, नंदिता नायक सहित परिवार के 11 सदस्य शामिल हैं। (cg weather update) सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।