कोरबा

यूपी के युवक ने छत्तीसगढ़ में तोड़ा दम, पहाड़ से टकराई तेज रफ्तार ट्रक….केबिन में फंसने से उखड़ गई सांस

Korba Road Accident: ट्रक पर एल्यूमिनियम की सिल्ली लेकर सूरजपुर के रास्ते बिलासपुर की ओर जा रहा चालक राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर मोरगा-हसदेव पुल के पास घाटी में पहाड़ से टकरा गया।

कोरबाMar 18, 2024 / 05:31 pm

Khyati Parihar

CG Road Accident: ट्रक पर एल्यूमिनियम की सिल्ली लेकर सूरजपुर के रास्ते बिलासपुर की ओर जा रहा चालक राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर मोरगा-हसदेव पुल के पास घाटी में पहाड़ से टकरा गया। केबिन दब गया, चालक उसमें फंस गया। रात लगभग ढाई बजे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने केबिन से चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन केबिन और स्टीयरिंग के बीच चालक इस तरह दब गया था कि उसे बाहर निकालना मुश्किल हो गया। चालक अपनी जान बचाने पुलिस से मांगता रहा, लेकिन समय पर उसे मदद नहीं मिल सकी। चालक की सांसें उखड़ गई। इसके लगभग साढ़े आठ घंटे बाद शव को बाहर निकाला जा सका। मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के जिला बलिया के रहने वाले मंटू कुमार उम्र 22 वर्ष से की गई है।
दुर्घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात लगभग दो बजे की बताई जा रही है। उदयपुर के रास्ते ट्रक पर एल्यूमिनियम की सिल्ली लोड कर चालक मंटू मोरगा कटघोरा के रास्ते बिलासपुर की ओर जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 130 पर मोरगा चौकी क्षेत्रांतर्गत हसदेव नदी पुल के पास पहाड़ से टकरा गया। हादसा इतना भयावह था कि सामने का केबिन अंदर की तरफ पिचक गया। चालक मंटू स्टीयरिंग और केबिन के बीच दब गया। जान बचाने के लिए उसने खुद को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हुआ। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना डॉयल 112 को दिया। रात लगभग 2.30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंटू को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन मंटू इतनी बुरी तरीके से फंसा था कि उसे निकाल पाना मुश्किल हो रहा था। दुर्घटना में उसके सिर से खून निकल रहा था। हाथ-पैर भी नहीं हिला पा रहा था। बार-बार जान बचाने के लिए मदद मांग रहा था।
यह भी पढ़ें

इस मामले में पूर्व MLA ममता चंद्राकर का छलका दर्द, बीजेपी के खिलाफ कह डाली ये बात, जानिए पूरा मामला

एल्यूमिनियम की सिल्ली को उतारकर ट्रक को खींचा गया पीछे

चालक की सांसें थम चुकी थी। इसके बाद भी उसके शव को बाहर निकालने में मुश्किल खड़ी हो रही थी। तब पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों से मजदूरों को बुलाया। ट्रक से एक-एक कर एल्यूमिनियम की सिल्ली को नीचे गिराया गया। इससे ट्रक का भार कम हुआ तो क्रेन लगाकर पीछे खींचा गया। दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे केबिन से मंटू के शव को बाहर निकालकर पास के मर्च्यूरी घर पहुंचाया गया। मंटू वारंगल तेलंगाना के मालिक का ट्रक चलाता था। पुलिस ने हादसे की सूचना उसके परिवार को दी है। घटना के समय मंटू के साथ उसका हेल्पर भी था जिसकी जान बाल-बाल बची। दुर्घटना का कारण ओवरस्पीड बताई जा रही है।
रात में नहीं मिली क्रेन

पुलिस ने बताया कि घटना इतना भयावह था कि ट्रक को पीछे खींचे बिना चालक को निकाल पाना मुश्किल था। पुलिस ने चोटिया टोल नाका पर खड़ी क्रेन की मदद लेनी चाही तो पता चला कि क्रेन खराब है और कोरबा के गैरेज में मरम्मत के लिए गया हुआ है।
सुबह साढ़े पांच बजे चालक ने तोड़ा दम

संसाधन के अभाव में पुलिस कर्मी चालक की जान नहीं बचा सके। केबिन से बाहर निकलने की इंतजार में चालक की सांसें उखड़ती चली गई। सुबह साढ़े पांच बजे मंटू ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

कवर्धा में हादसा! तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, मासूम बच्चे की मौत… माता-पिता समेत 4 लोग घायल

Hindi News / Korba / यूपी के युवक ने छत्तीसगढ़ में तोड़ा दम, पहाड़ से टकराई तेज रफ्तार ट्रक….केबिन में फंसने से उखड़ गई सांस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.