रिसॉर्ट में रखे गए आधे से ज्यादा समान हुए पार
कोनकोना में बनाए गए पंडो टूरिस्ट रिसॉर्ट में रखे गए आधे से ज्यादा समान पार भी हो गए हैं। कई कमरों में लगे फॅाल सिलिंग टूटे पड़े हैं। कमरों में गंदगी पसरी हुई है। लॉन में झाडिय़ां उग चुकी है। हॉल में गंदगी पसरी हुई है। जो समान बचा है वह खराब होने के कगार पर है। विभाग ने एक चपरासी को यहां देखरेख के लिए रखा है।
एनएच बनने के बाद रिसॉर्ट तक एप्रोच ही नहीं दिया गया
एनएच सडक़ बनने के बाद रिसॉर्ट तक एप्रोच तक नहीं दिया गया। बताया जा रहा है कि पर्यटन विभाग ने ही इसके लिए मांग नहीं की। इसलिए सडक़ किनारे बेरिके्टस लगा दिए गए हैं। सडक़ की ऊंचाई बढ़ गई है, रिसॉर्ट की ऊंचाई घट गई है। अगर भविष्य में पर्यटन विभाग रिसॉर्ट को शुरू करना चाहेगा फिर भी दिक्कतें बढ़ेगी।
बाउंड्रीवाल ढहा, रात में असमाजिक तत्वों का रहता है डेरा
बाउंड्रीवाल का एक बड़ा हिस्सा भी कुछ महीने पहले ढह गया है। रात में असमाजिक तत्वों का भी यहां डेरा लगा रहता है। पर्यटन मंडल ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर जगह की तलाश की गई थी। लेकिन अब इसकी भी स्थिति खंडहर जैसे होने लगी है।
जब सबसे अधिक जरूरत, उसी समय बंद हुआ रिसॉर्ट
जिस समय रिसॉर्ट की सबसे अधिक जरूरत है उसी समय रिसॉर्ट को बंद कर दिया गया है। रिसॉर्ट से भाजपा सरकार ने चुनाव से छह माह पूर्व ही हाथ खींच लिया था। रिसॉर्ट से लगे बुका को अभी और भी डेवलेप कर दिया गया है। जहां कमरों के लिए सीजन में वेटिंग रहती है। इसके आसपास कोई रेस्ट हाउस या फिर रिसॉर्ट नहीं था। एक था उसे भी बंद कर दिया गया है।