यह भी पढ़ें
CG Elephant Terror: 2 हाथियों के बीच चल रही थी भयंकर लड़ाई, दोनों बिजली पोल से टकराए… एक के सिर पर गिरा तार, करंट से मौत
CG Elephant: ग्रामीण वन विभाग से मांग रहे मदद
वनमंडल कटघोरा अंतर्गत केंदई और पसान रेंज में हाथियों का झुंड लगातार विचरण कर रहा है। अभी किसानों के खेत में धान की फसल लहलहा रही है। यह देखकर झुंड उनकी खेतों में घुसकर फसलों को चट कर रहा है तो उससे ज्यादा पैरों से दबाकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। बढ़ते नुकसान को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं और हाथियों को जंगल के भीतर रोकथाम करने को लेकर वन विभाग से मदद मांग रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरयानी रात झुंड ग्राम परला में रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया। हाथियेां की चिंघाड़ को सुनकर लोगों की नींद खुली। उन्होंने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दिया। काफी मशक्कत के बाद झुंड को रिहायशी इलाकों से दूर खदेड़ा गया। कटघोरा वनमंडल में हाथियों की उपस्थिति के कारण ग्रामीणों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। हाथियों का दल आए दिन किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। स्थिति तब और गंभीर हो जा रही है जब झुंड या इससे भटककर कोई हाथी रिहायशी इलाकों में पहुंच रहा है।