यह भी पढ़ें
Bus Sangwari App: पांच हजार बसों की लाइव लोकेशन वाला ऐप शुरू, CM साय ने किया शुभारंभ
CG Bus News: 5.78 करोड़ रुपए में बनेगा टर्मिनल
अर्बन सोसायटी से जुडे़ एक पदाधिकारी ने बताया कि दर्री में जहां सिटी बसों के लिए डिपो बनाया गया है। उसी परिसर में खाली पड़ी लगभग डेढ़ एकड़ जमीन पर टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। यहां बस चालकों के लिए रेस्ट रूप मनाए जाएंगे। बसों को धोने के लिए वासिंग सेंटर बनाए जाएंगे। इसके अलावा पांच चार्जिंग प्वाइंट भी लगाए जाएंगे। अर्बन सोसायटी टर्मिनल में केवल चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध कराएगी। बसों को चार्ज करने के लिए जरूरी चार्जर आदि की व्यवस्था बस संचालित करने वाली कंपनी खुद करेगी। इसके लिए नगर निगम की ओर से जरूरी सभी तैयारियां की जा रही है। निगम का कहना है कि बसें कब तक जाएंगी। यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन इसके पहले की तैयारी की जा रही है। ताकि बसें मिलने पर उन्हें जल्द से जल्द पर सड़क पर उतारा जा सके। टर्मिनल के निर्माण पर लगभग पांच करोड़ 78 लाख रुपए खर्च होंगे। चार्जिंग प्वाइंट सब स्टेशन बनाने के लिए अलग से निविदा जारी की गई है।
33 केवी सब स्टेशन की स्थापना
सभी ई-बसें बिजली से चार्ज होंगी। इन बसों का चार्ज करने के लिए टर्मिनल में एक अलग से सेटअप की जरूरत होगी। इसके लिए भी अर्बन सोसायटी की ओर से तैयारियां की जा रही है। टर्मिनल परिसर में 33/0.415 केवी का नया बस स्टेशन बनाया जाएगा। यहां एक हजार केवीए/0.415 का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। पैनल रूम भी बनाया जाएगा। ताकि बसों को टर्मिनल के इलेक्ट्रिक सेक्शन में चार्ज किया जा सके। इस कार्य पर नगर निगम एक करोड़ 33 लाख 43 हजार रुपए खर्च करेगा। इलेक्ट्रिक सेक्शन की स्थापना के लिए छह माह का समय निर्धारित किया गया है। ठेकेदार को इसी अवधि में पैनल रूम और सब स्टेशन बनाने के लिए कहा गया है। इन दोनों कार्यों के पूरा होने के बाद ही कोरबा में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए जरूरी सुविधाएं टर्मिनल में उपलब्ध हो सकेंगी। वर्तमान में इस टर्मिनल से सिटी बसों का संचालन किया जाता है।
40 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना
कोरबा में 40 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना बनाई गई है। इन बसों का संचालन पीएम ई-बस सेवा के तहत किया जाएगा। इस कार्य के लिए केंद्र सरकार राशि प्रदान कर रही है। हाल ही में प्रदेश सरकार की ओर से भी इन बसों के संचालन को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और इसके लिए जरूरी स्वीकृति प्रदान की गई है। टर्मिनल का निर्माण समय पर हो और चार्जिंग के लिए पैनल लगाए जाए, इसके लिए प्रदेश सरकार ने राशि भी जारी की है। कोरबा में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू हो गई है। बसों के लिए दर्री के प्रतिक्षा बस स्टैँड परिसर में नया टर्मिनल बनाया जाएगा। यह टर्मिनल लगभग डेढ़ एकड़ क्षेत्र में बनेगा। यहां बसों की साफ-सफाई के अलावा चार्जिंग के कार्य होंगे। चार्जिंग के लिए टर्मिनल में एक सब स्टेशन बनाया जाएगा। इसमें 33 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।