यह पूरा मामला दोपहर लगभग दो बजे की बताई जा रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुरूडीह निवासी अंजू यादव उम्र 28 वर्ष इलाज कराने के लिए सोमवार को आई थी। महिला अस्पताल के प्रथम तल के महिला वार्ड भर्ती है। गुरुवार की दोपहर लगभग डेढ़ से दो बजे के (Korba Crime News) बीच अंजू की चार माह की बच्ची अपनी नानी यानी के साथ वार्ड के बाहर बरामदे में खेल रही थी। इस बीच लगभग 13 से 14 वर्ष की एक किशोरी भी वहां पहुंची। बच्ची के साथ खेलकूद करने लगी। बच्ची को खेलते हुए देखकर नानी ने किशोरी का ध्यान रखने को कहा। वह अंजू यादव से मिलने वार्ड के अंदर चली आई।
यह भी पढ़ें
Raipur Crime: विदेश घुमाने का सपना दिखाकर बंटी-बबली ने की थी लाखों रुपए की ठगी, दिल्ली से गिरफ्तार
Medical College Hospital Korba: कुछ देर बाद बाहर निकली बरामदे में न तो बच्ची थी और न ही किशोरी थी। परिजनों ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी। अस्पताल में हड़कंप मच गया। प्रबंधन ने मामले की सूचना अस्पताल पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कंखाल रही है। बच्ची को गोद में लिए किशोरी की (CG Hindi News) फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब किशोरी की तालाश कर रही है। कैमरे में दिखे तस्वीर के अनुसार किशोरी ने बच्ची को गोद में लेकर नीचे उतरी।बच्ची से घुल-मिल गई थी किशोरी, इसी का उठाया फायदा अंजू के पिता जवा प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में उसकी पुत्री अंजू सोमवार से भर्ती है। उसी दिन से किशोरी रोजाना अस्पताल पहुंचती थी। बच्ची के साथ खेलती थी। बच्ची और किशोरी एक-दूसरे घुल-मिल गए थे। किशोरी ने इसी का फायदा उठाया और मौका पाते ही (CG Crime News) बच्ची को लेकर चली गई।
यह भी पढ़ें
सड़कों के गड्ढों पर जमकर हंगामा, विपक्षी पार्षद काली पट्टी बांधकर पहुंचे सदन….मेयर ने जारी किया यह निर्देश
सुरक्षा व्यवस्था पर उठने लगे सवाल मामले के बाद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बार फिर परिजन व मरीज सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। दोपहर दो बजे तक ओपीडी का समय था। इस कारण अस्पताल परिसर में सबसे अधिक चहल-पहल थी। इस बीच बच्ची को किशोरी मुख्य द्वार से लेकर गई और किसी की नजर किशोरी पर नहीं पड़ी। वार्ड में परिजनों की रहती है भीड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्डो में मरीजों की भर्ती के लिए पहले से क्षमता से अधिक बिस्तर लगाए गए हैं। इसमें भी स्वजनों की भीड़ अधिक रहती है। इससे एक ओर जहां मरीज परेशान हो रहे हैं। वहीं नर्स स्टॉफ, व चिकित्सकाें को इलाज के दौरान (Korba Crime News) असुविधा हो रही है। बावजूद इसके व्यवस्था का दुरूस्त करने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
Weather Update: छत्तीसगढ़ में बना भयंकर चक्रवाती सिस्टम, अब इन 11 जिलों में होगी झमाझम बारिश…IMD का Red अलर्ट जारी
खोजने की लगाई गुहार मामले की जानकारी के बाद से मां अंजू का रो-रोकर बुरा हाल है। बार-बार बच्ची को पुकार रही है। इसे लेकर अंजू के माता-पिता भी परेशान हैं। बच्ची को जल्दी खोजने की गुहार लगा रहे हैं। एक किशोरी ने महिला वार्ड के बाहर खेलते हुए चार माह की बच्ची को ले गई है। बच्ची के नाना और नानी की शिकायत पर पुलिस को अवगत कराया गया है। पुलिस अस्पताल (Crime News) के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। कैमरे में किशोरी की तस्वीर कैद हो गई है।
डॉ. गोपाल कंवर, सुप्रीटेंडेंट, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कोरबा
यह भी पढ़ें