यह भी पढ़ें
Raipur News: अपराधियों में कम हो रहा पुलिस का भय, एसएसपी ने अफसरों को दिए यह खास निर्देश
पुलिस ने बताया कि कुसमुंडा के विकास नगर में रहने वाला नरेन्द्र पाल सिंह उर्फ रोजी सोमवार रात जमनीपाली साडा कॉलोनी में रहने वाली परिचित महिला के घर मिलने गया था। रात लगभग 8.30 बजे रोजी और महिला छत पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इस बीच महिला का पुत्र सुमित दास उर्फ सोमू उम्र 27 वर्ष पहुंचा। अपनी मां को रोजी के साथ देखकर आक्रोशित हो गया। विवाद करने लगा। घर में रखे बेस बॉल के बैट से रोजी के सिर पर मारा। सिर में गंभीर चोट लगने से रोजी गिर गया। महिला रोजी को आनन फानन में एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल ले जा रही थी। यह भी पढ़ें