घायल बच्चे विकासखंड कटघोरा के गांव रंजना स्थित प्राथमिक शाला के हैं। घटना की प्रारंभिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बांकीमोंगरा के मोंगरा स्थित हाई स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से मड़ई मेला का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए विकासखंड के स्कूलों से बच्चों को लाया गया था। गुरुवार शाम छह बजे बच्चे संकुल स्तरीय आयोजन से घर लौट रहे थे। मोंगरा स्कूल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर शुक्लाखार अरदा के पास पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। बच्चे पिकअप के बाहर छिटक गए।
घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बांकीमोंगरा पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने घायलों को बांकीमोंगरा के सरकारी अस्पताल भिजवाया। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल सात बच्चों को कटघोरा रेफर किया गया है। करीब २८ बच्चों को इलाज बांकीमोंगरा के विभागीय अस्पताल में किया जा रहा है। घटना में एक बच्ची के हाथ का पंजा कटकर अलग होने की खबर है। उसे अपोलो रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें
एसईसीएल की जमीन पर हो रहा अतिक्रमण, काटे जा रहे पेड़, अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई -मड़ई मेला से बच्चे घर लौट रहे थे। पिकअप पलटने से १० बच्चे घायल हुए हैं। उनका इलाज जारी है। पहले बच्चों का ठीक तरह से इलाज हो जाए, इसके बाद उन्हें किन परिस्थतियों में ले जाया जा रहा था। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मोहम्मद कैसर अब्दुल हक कलेक्टर कोरबा
-२३ छात्रों को बांकीमोंगरा, सात को कटघोरा और तीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है, उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है। सुरेश चन्द्र शुक्ला, टीआई, बांकीमोंगरा