कोरबा

Road Accident: रफ्तार का कहर जारी! 11 माह में 250 से अ धिक लोगों की मौत, हादसों पर नहीं लग पा रहा लगाम

Road Accident: पुलिस प्रशासन का कहना है कि सड़क हादसों में कमी लाने प्रयास किया जा रहा है। जिले में ट्रैफिक का दबाव बहुत अधिक है।

कोरबाDec 14, 2024 / 12:02 pm

Laxmi Vishwakarma

Road Accident

Road Accident: कोरबा जिले में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले की सड़कें खून से लाल हो रही है। तेज रफ्तार का कहर हर दिन देखने को मिल रहा है। इसमें लोगों को असमय अपनी जानें गंवानी पड़ रही है। साल 2024 में भी सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ा हुआ नजर आ रहा है।

Road Accident: मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा

बढ़ते टैफिक का दबाव और यातायात नियमों की अनदेखी भी हादसों के पीछे बड़ी वजह के रूप में सामने आ रही है। ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं नेशनल हाइवे और बाइपास मार्गों में देखने को मिल रही है। इसमें भी ज्यादातर हादसें रात के समय हो रही है। इसमें यह भी बात ज्यादातर मामलों में देखने को मिल रही है, उसमें हेलमेट लगाने में कमी, तेज रफ्तार में वाहन चलाना, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी जैसे बातें सामने आ रही हैं।
दिसंबर माह के बीते 13 दिनों का आंकड़ा देखे तो हर दिन सड़क हादसे हुए। (Chhattisgarh News) 8 दिसंबर से सड़क हादसों में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 8 दिसंबर की रात अंबिकापुर-कटघोरा नेशनल हाइवे में दो दर्दनाक सड़क हादसे हो गए। इनमें एक किशोरी और एक बाइक चालक की जान चली गई।
अगले दिन फिर सोमवार रात रिस्दी-उरगा बायपास मार्ग में ग्राम गोढ़ी के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया तो सोमवार को ही सराईपाली मोड़ में एक हाइवा मकान में ही जा घुसा। वो तो शुक्र रहा कि हाइवा पेड़ से टकराकर रूक गया, नहीं तो यहां भी जान-माल की हानि हो जाती। इधर गुरूवार 12 दिसंबर को फिर कटघोरा क्षेत्र में एक हादसे में एक युवक की जान चली गई।

इधर कटघोरा क्षेत्र में फिर बाइक सवार की गई जान

गुरूवार रात फिर सड़क हादसे में एक बाइक सवार की जान चली गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, कटघोरा निवासी रविकांत बंजारे अपने दो दोस्त के साथ बाइक में सवार होकर जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए।
बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद कार सवार ने कोर्ट की दीवार को भी टक्कर मार दिया, जिससे बाउंड्रीवॉल टूट गया। हादसे के दौरान के कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार चालक भी कटघोरा निवासी होना बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। कार चालक के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Huge road accident: स्कॉर्पियो हादसा: पति-पत्नी व बेटी समेत 8 लोगों की मौत, दिवाली मनाकर लौटते हुई अनहोनी

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाई

इधर पुलिस प्रशासन का कहना है कि सड़क हादसों में कमी लाने प्रयास किया जा रहा है। जिले में ट्रैफिक का दबाव बहुत अधिक है। ब्लैक स्पॉट पर टीम लगाई जाती है। पेट्रोलिंग के दौरान मुख्य चौक-चौराहे एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर जांच अभियान चलाया जा रहा है।
गलत तरीके से वाहन चलाने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से पूरे कोरबा जिले के सभी थाना क्षेत्र में कार्रवाई हुई। दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, पिकअप ट्रक एवं ट्रेलर की जांच की गई। 1613 शराबी वाहन चालकों से 1 करोड़ 48 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

कार 15 फीट नाले में पलटी

इधर शुक्रवार 13 दिसंबर को दूसरी घटना पाली थाना अंतर्गत पोलमी के पास हुई। इसमें तिलैहा श्याम चौक में शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे के आसपास रतनपुर से पाली की ओर आ रही मारुती स्विफ्ट कार सीजी 08-1728 तिलैहा के 15 फिट नीचे नाला में जा गिरा। (Chhattisgarh News) कार में चार लोग सवार थे जिन्हें वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो उतरकर बाहर निकाला। घायलों को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में लेकर इलाज कराया गया।

बीते 11 माह में ही 400 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं

रफ्तार के कहर से जिले में दुर्घटना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। लगभग हर दिन जिले में कहीं न कहीं सड़क दुर्घटनाएं घट रही है और दूसरे-तीसरे दिन किसी न किसी की असमय जान रही है। बीते 11 माह में ही जिले में 400 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। इन सड़क दुर्घटनाओं में 250 से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी है। सड़क हादसों में कमी लाने पुलिस कार्रवाई का हवाला तो दे रही है, लेकिन हादसों पर लगाम नहीं लग पा रहा है।

ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी

Road Accident: कोरबा एएसपी यूएसवी चौहान: दुर्घटनाओं में कमी लाने लगातार प्रयास किया रहा है। ब्लैक स्पॉट की जांच की जा रही है। यातायात नियम तोड़ने वालों पर जहां सख्त कार्रवाई हो रही है तो लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने भी पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रम, शिविर लगा रही हैं। जिले में ट्रैफिक का दबाव ज्यादा है। जागरूक होकर लोगों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है।

Hindi News / Korba / Road Accident: रफ्तार का कहर जारी! 11 माह में 250 से अ धिक लोगों की मौत, हादसों पर नहीं लग पा रहा लगाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.