यह भी पढ़ें : कृषि विश्वविद्यालय के इन कोर्स में एडमिशन शुरू, ऐसे भरना होगा फॉर्म, आज ही निपटा लें ये काम.. Road Accident In Korba : यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। स्कूल जा रहे बस को राखड़ से भरे हाइवा ने ठोकर मार दिया। हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क में चक्काजाम कर दिया है। ड्राइवर और ओपेरटर समेत आधा दर्जन बच्चे घायल हुए है। बस के परीचालक लछु राम साहू और ड्राइवर राजू सोनी की हालत गंभीर है। इस दुर्घटना से लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर आक्रोश जताया है। (Road Accident In Korba) लोगों का कहना है कि, इस रास्ते में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिसमें कितनों ने जान भी गवायां, पर अब तक यहां ब्रेकर का निर्माण नहीं हुआ है।