कोरबा

कोरबा में हादसा.. हाइवा ने स्कूल बस को मारी जबरदस्त ठोकर, आधा दर्जन बच्चे हुए घायल

Road Accident In Korba : कोरबा में सड़क दुर्घटना हो गया है। जिसमें तेज रफ़्तार से आ रही हाइवा ने स्कूल बस को टक्कर मार दी है।

कोरबाAug 23, 2023 / 11:48 am

Kanakdurga jha

Road Accident : हाइवा ने स्कूल बस को मारी जबरदस्त ठोकर, आधा दर्जन बच्चे घायल, ड्राइवर गंभीर

Road Accident In Korba : कोरबा में सड़क दुर्घटना हो गया है। जिसमें तेज रफ़्तार से आ रही हाइवा ने स्कूल बस को टक्कर मार दी है। हादसे में बस ड्राइवर समेत 6 बच्चों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया है। (Road Accident In Korba) सुचना मिलते ही पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : कृषि विश्वविद्यालय के इन कोर्स में एडमिशन शुरू, ऐसे भरना होगा फॉर्म, आज ही निपटा लें ये काम..

Road Accident In Korba : यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। स्कूल जा रहे बस को राखड़ से भरे हाइवा ने ठोकर मार दिया। हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क में चक्काजाम कर दिया है। ड्राइवर और ओपेरटर समेत आधा दर्जन बच्चे घायल हुए है। बस के परीचालक लछु राम साहू और ड्राइवर राजू सोनी की हालत गंभीर है। इस दुर्घटना से लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर आक्रोश जताया है। (Road Accident In Korba) लोगों का कहना है कि, इस रास्ते में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिसमें कितनों ने जान भी गवायां, पर अब तक यहां ब्रेकर का निर्माण नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें : Weather Update : क्या मानसून पर लग गया ब्रेक ?.. यहां देखें IMD की भविष्यवाणी

Hindi News / Korba / कोरबा में हादसा.. हाइवा ने स्कूल बस को मारी जबरदस्त ठोकर, आधा दर्जन बच्चे हुए घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.