यह कार्य सोमवार से शुरू हो गया है, काम छह सितंबर तक चलेगा। अचानक से यात्री टे्रनों को रद्द करने की वजह से यात्रियों में नाराजगी है। रेलवे प्रबंधन की मनमानी पर सवाल उठा रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि एक माह से आरक्षित रेल टिकट के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। बड़ी मुश्किल से आरक्षित टिकट मिल रही है। इसमें भी टे्रन छूटने के १८ से २४ घंटे पहले एक सूचना जारी कर रद्द की जा रही है।