कोरबा

Utility news : सीएसईबी में पॉवर कंपनी के कर्मचारियों को इतने हजार रूपए बोनस की मिलेगी सौगात

पिछले साल के सामान इस साल भी अधिकतम सात हजार रुपए तक बोनस

कोरबाOct 03, 2018 / 03:39 pm

Shiv Singh

पिछले साल के सामान इस साल भी अधिकतम सात हजार रुपए तक बोनस

कोरबा. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के बोनस में इस साल कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। कंपनी ने पिछले साल के सामान इस साल भी अधिकतम सात हजार रुपए तक बोनस देने की घोषणा की है। इससे कर्मचारी संतुष्ट नहीं है।
त्यौहार से पूर्व बोनस वितरण को लेकर छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी ने आदेश जारी कर दिया है। होल्डिंग कंपनी के महाप्रबंधक की ओर से जारी पत्र में कर्मचारियों को अधिकतम सात हजार रुपए बोनस देने का आदेश दिया गया है।
इसमें कहा गया है कि 21 हजार रुपए से कम मासिक वेतन वेतन वाले कर्मचारियों को वेतन का 8.33 फीसदी राशि बोनस के तौर पर दी जाएगी। लेकिन यह राशि सात हजार रुपए से अधिक नहीं होगी। कंपनी ने 21 हजार रुपए से अधिक मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को बोनस के बजाए अधिकतम सात हजार रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर देने का फैसला किया है।

Read more : शिक्षकों की ट्रेनिंग पर कलेक्टर ने लगाई थी रोक, डीईओ ने आते ही नए सिरे से बनाया प्रशिक्षण का कार्यक्रम
छह हजार कर्मचारी
बिजली बोर्ड के अधीन करीब छह हजार कर्मचारी काम करते हैं। सबसे अधिक कर्मी उत्पादन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में हैं। कंपनी के कर्मचारियों को दीपावली के पूर्व बोनस का वितरण किया जाता था। पहली बार कंपनी ने दशहरा पूजा से पहले बोनस बांटने का निर्णय लिया है। इसका कारण चुनाव अचार संहिता बताया जा रहा है। दीपावली तक प्रदेश में अचार संहिता लग जाने की संभावना है। ऐसी स्थिति में बोनस की घोषणा कर पाना कंपनी के लिए कठिन था। इसे ध्यान में रखकर दशहरा पूर्व में ही बोनस की घोषणा कंपनी ने की है।


राशि से संतुष्ट नहीं श्रमिक
इधर, कंपनी में बोनस की एक तरफा घोषणा से श्रमिक संगठनों ने नाराजगी व्यक्त की है। बिजली कर्मचारी संघ के महामंत्री राधेश्याम जायसवाल ने कहा कि राशि उम्मीद से बेहद कम है। इसे 20 हजार रुपए करने की मांग चेमरमैन से की गई है। इसे लेकर मंगलवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने चेयरमैन से मुलाकात की है।

Hindi News / Korba / Utility news : सीएसईबी में पॉवर कंपनी के कर्मचारियों को इतने हजार रूपए बोनस की मिलेगी सौगात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.