यह भी पढ़ें
CG Weather Update: ठंडी हवाओं के चलते पड़ने लगी कंपकंपाने वाली ठंड, तापमान में तेजी से आई गिरावट
Winter 2024: ठंड से नहीं मिल रही राहत
CG Weather Update: मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का एक क्षेत्र बना हुआ है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है। धीरे-धीरे यह क्षेत्र कमजोर पडे़गा और इसके बाद मौसम साफ होगा। इससे तापमान में एक बार फिर गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पडे़गी। बदल रहे मौसम के कारण लोगाें के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। इस बार सर्दी और खांसी जल्दी ठीक नहीं हो रही है। खांसी के मरीज परेशान हैं। उन्हें हफ्ते भर से पहले खांसी से छुटकारा नहीं मिल रहा है। खांसी जिन लोगाें को परेशान कर रही है। इसमें बच्चे और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है। मौसम की मार इन पर ज्यादा पड़ रही है। शिशु रोग विशेषज्ञों के पास सर्दी जुकाम से पीड़ित बच्चों को लेकर परिवार के सदस्य पहुंच रहे हैं।