कोरबा

खेत में मिली महिला की लाश, सिर व गले में चोट के निशान, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

Murder Case: उरगा थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने शुरू की जांच, डॉग स्क्वायड व फारेंसिक एक्सपर्ट की ली गई मदद

कोरबाDec 10, 2019 / 08:58 pm

Vasudev Yadav

खेत में मिली महिला की लाश, सिर व गले में चोट के निशान, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

कोरबा. उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अखरापाली के खेत में एक महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की मदद ली है। मामले में जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि महिला इंद्राबाई (40) का शव उसके खेत से बरामद किया गया है। घर से कुछ दूरी पर ही उसका खेत है। मृतिका का पुत्र रोशन मंगलवार की सुबह खेत पहुंचा। खेत में मां इंद्राबाई का शव देखकर उसके होश उड़ गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के सिर और गले पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पति, सास, ससुर समेत पांच गिरफ्तार, ऐसे खुला राज

घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली जा रही है। परिजनों ने हत्या का संदेह जाहिर किया है। पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ कर रही है। जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें
हंसिया से हमला मामले में आरोपी पर कसने लगा कानून का शिकंजा, दूध बांटने वाले इस व्यक्ति को पुलिस ने बनाया प्रत्यक्षदर्शी गवाह

Hindi News / Korba / खेत में मिली महिला की लाश, सिर व गले में चोट के निशान, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.