कोरबा

गर्ल्स हॉस्टल में शिशु को जन्म दी थी नाबालिग.. दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने तेलंगाना से पकड़ा

CG Rape Case: कोरबा जिले में सरकारी छात्रावास में नाबालिग लड़की द्वारा शिशु को जन्म दिए जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

कोरबाJan 10, 2025 / 12:36 pm

Shradha Jaiswal

CG Rape Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सरकारी छात्रावास में नाबालिग लड़की द्वारा शिशु को जन्म दिए जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसका नाम रामकुमार कमरो उम्र 20 वर्ष है जो बांगो थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।पुलिस ने बताया कि 6-7 जनवरी की रात एक छात्रावास में रहने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की ने शिशु को जन्म दिया था। मामले में नाबालिग लड़की की मां बांगो थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें

CG Rape News: नाबालिग छात्रा से जहां दुष्कर्म हुआ उसी घर के युवक ने बनाया वीडियो, करने लगा ब्लैकमेल, तीन आरोपी गिरफ्तार

CG Rape Case: छात्रावास में शिशु का जन्म मामला

आरोप लगाया था कि शादी का झांसा देकर एक युवक ने उसकी बेटी के साथ संबंध बनाया जिससे उसकी बेटी गर्भवती हुई। हास्टल में बेटी ने नवजात शिशु को जन्म दिया। पुलिस केस दर्ज कर इस मामले की जांच कर रही थी। घटना को लेकर पुलिस ने नाबालिग लड़की का बयान दर्ज किया। इसके अलावा उसके परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की गई तब पता चला कि नाबालिग लड़की का प्रेम संबंध रामकुमार कमरो के साथ चल रहा था।
रामकुमार ने नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर संबंध बनाया था। पुलिस ने आरोपी के बारे में पतासाजी की। जानकारी मिली कि रामकुमार तेलंगाना में रहकर रोजी-मजदूरी करता है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम तेलंगाना भेजी गई थी। टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। उसे लेकर बांगो थाना पहुंची। आरोपी को कटघोरा की एक कोर्ट में पेश किया गया, यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया

मामले की विभागीय जांच जारी

इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग भी जांच कर रहा है। विभाग यह जानने की कोशिश कर रहा है कि छात्रावास में रहने वाली नाबालिग लड़की ने नवजात को जन्म दिया। डॉक्टरी रिपोर्ट के अनुसार छात्रा 7 से 8 माह के बच्चे को कोख में लेकर रह रही थी फिर भी इसकी जानकारी छात्रावास की अधीक्षिका को क्यों नहीं हुई या अधीक्षिका ने जानबूझकर प्रशासन से इस मामले को तो नहीं छिपाया।

Hindi News / Korba / गर्ल्स हॉस्टल में शिशु को जन्म दी थी नाबालिग.. दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने तेलंगाना से पकड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.