ये कैमरे मददगार नहीं
ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर एक एडवरटाइजर्स कंपनी ने पोल पर एक सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाया है, लेकिन घटना के समय कैमरे का स्क्रीन बंद मिला है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कैमरे की मेमोरी में संदिग्धों को वीडियो फुटेज है या नहीं।
मोबाइल पर लगातार बज रही घंटी
लुटेरे व्यापारी की मोबाइल हैंडफोन में भी लूट कर ले गए थे। बैग सर्वमंगला चौकी के पास मिली, लेकिन मोबाइल अभी तक बरामद नहीं हुआ है। उस पर लगातार रिंग बज रही है। पुलिस को आशंका है कि लुटेरों ने मोबाइल को सुनसान जगह पर फेंक दिया होगा।
तैयारी से आए थे लुटेरे
लूट का तरीका देखकर पुलिस ने बताया कि बदमाश तैयारी के साथ वारदात करने आए थे। गिरोह ने व्यापारी की स्कूटी को ठोकर मारकर हादसे का रूप दिया।
शहर में 42 कैमरे
शहर में अलग-अलग स्थानों पर ४२ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। व्यापारी से लूट के बाद पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में जितने कैमरे की जांच की है, सभी चालू मिले हैं, लेकिन रिकार्डिंग नहीं है। इससे पुलिस की परेशानी बढ़ गई। बस स्टैंड, सीएसईबी चौक और ट्रांसपोर्ट नगर में निजी कैमरे लगाए थे, लेकिन इसकी मॉनिटरिंग का दायित्व किसी को नहीं सौंपा गया।