कोरबा

LPG Gas E- KYC : 500 में गैस सिलेंडर के लिए ई -केवाईसी कराना बेहद जरूरी, इन दस्तावेजों से करें अप्लाई…

Lpg Gas Kyc Form : शासन ने गैस कनेक्शनधारियों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद ही गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने जा रहे हैं।

कोरबाDec 15, 2023 / 02:17 pm

Kanakdurga jha

LPG Gas E- KYC : जिले में गैस एजेंसियों में ई-केवायसी कराने की प्रक्रिया को लेकर परेशानी बढ़ गई है। एजेंसी में सुबह से उपभोक्ताआें की लंबी कतार लग रही है। एक से डेढ़ घंटे तक लंबी कतार में खडे़ होकर इंतजार करना पड़ रहा है। इससे सबसे अधिक परेशानी महिला और बुजुर्ग उपभोक्ताआें को हो रही है।
यह भी पढ़ें

काले शीशे देख पुलिस ने रोक दी गाड़ी, चेकिंग के दौरान पुलिस के उड़े होश…



बताया जा रहा है कि शासन ने गैस कनेक्शनधारियों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद ही गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने जा रहे हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को गैस कार्ड, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज की जरूरत बताई गई है। यह स्थिति किसी एक गैस एजेंसी की नहीं, बल्कि अधिकांश गैस एजेंसियो को उपभोक्ताओं की लंबी कतार में लोगाें को इंतजार करना पड़ रहा है। केवायसी कराने में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Hindi News / Korba / LPG Gas E- KYC : 500 में गैस सिलेंडर के लिए ई -केवाईसी कराना बेहद जरूरी, इन दस्तावेजों से करें अप्लाई…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.