रेल लाइन को चांपा व नैला स्टेशन के बीच सम्बद्ध किया गया है। 16 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई गई है। इसके माध्यम से रेलवे द्वारा एसईसीएल की खदानों से कोयला आपूर्ति की जाएगी। रेल लाइन के परीक्षण के दौरान विद्युत उत्पादन कंपनी के एमडी एसबी अग्रवाल एवं संयंत्र के कार्यपालक निदेशक एके सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। एमडी अग्रवाल ने बताया कि मड़वा संयंत्र में 500 मेगावाट की दो इकाई स्थापित है।