मामले की जानकारी देते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि 19 नवंबर की सुबह लगभग 7 बजे यूनियन बैंक ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक युवक घायल अवस्था में मिला था। उसकी पहचान खेमलाल बंजारे उम्र 45 वर्ष से की गई थी जो केनापाली थाना डभरा सक्ती का रहने वाला था। घायल युवक को कोरबा में प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया था। रायपुर के डीकेएस अस्पताल में इलाज के दौरान खेमलाल की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें
CG Crime News: शादीशुदा महिला से प्रेम करना युवक को पड़ गया भारी, मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। इससे पहले घटना स्थल पर पुलिस को शराब की बोतल के टुकड़े और टॉयलेट शीट का एक हिस्सा मिला था। खेमलाल के सिर पर चोट के निशान थे। इससे प्रतीत हो रहा था कि खेमलाल पर हमला किया गया है और उसकी जान चली गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने खेमलाल के भाई सुखनंदन बंजारे से संपर्क किया, तब सुखनंदन ने बताया कि खेमलाल ने यूनियन बैंक में घटना से पहले एक खाता खोलवाया था। इसके एक दिन बाद वह बेहोशी की हालत में खून से लथपथ मिला था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।पुलिस ने आरोपी को दबोचा
मृतक खेमलाल के बारे में जानकारी जुटाया। तब पता चला कि खेमलाल का विकास काठे उम्र 19 वर्ष निवासी अटल आवास पंपहाउस के साथ विवाद होता था। विकास पेशे से ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में घूम-घूमकर कचरा एकत्र करता था। कई बार वह खेमलाल के पास भी जाता था। तब खेमलाल उस पर चोरी का आरोप लगाकर विवाद करता था। खेमलाल ने कई बार विकास के साथ मारपीट भी की थी जिससे विकास नाराज था। घटना की रात विकास ने खेमलाल पर हमला किया था और शराब की बोतल से वार किया था। घटना के बाद खेमलाल की जेब से 500 रुपए लेकर फरार हो गया था। पूछताछ में हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब इस मामले की जांच शुरू हुई थी तब कोई गवाह सामने नहीं आया था। मामला अंधा कत्ल था। काफी जांच के बाद पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली।