कोरबा

गलत तरीके से गाड़ी चलना पड़ा भारी, पहले दोस्तों के साथ युवक को जमकर पीटा फिर ईंट….केस दर्ज

Korba Crim News: पावर हाउस नहर पुल के पास गलत तरीके से गाड़ी चलाने से मना करने पर कुछ लोगाें ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी। घटना मे उसे चोटें आई है। पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कोरबाFeb 02, 2024 / 04:42 pm

Khyati Parihar

Chhattisgarh Crime News: पावर हाउस नहर पुल के पास गलत तरीके से गाड़ी चलाने से मना करने पर कुछ लोगाें ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी। घटना मे उसे चोटें आई है। पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें

ठगी का नया पैतरा! सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

पुलिस ने बताया कि राताखार बजरंग चौक में रहने वाला मोहम्मद इरफारन एसईसीएल क्रिकेट मैदान से क्रिकेट खेलकर घर लौट रहा था। पावर हाउस नहर पुल के पास पहुंचा था। सामने से छोटा कट्टा नाम का युवक गलत तरीके से गाड़ी चलाते हुए आ रहा था। मना करने पर छोटा कट्टा ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ा की उसने अपने साथियों को फोन किया। कुछ देर में चार पहिया वाहन में तीन लोग उतरे गाली-गलौज कर मारपीट की। आरोपी छोटा कट्टा, राहुल पटेल, अमन परवेज व अन्य है। आरोपियों ने हाथ मुक्का और ईटा पत्थर से भी हमला कर दिया। छोटा कट्टा पास के होटल की कुर्सी उठाकर मारा। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: जल्द ही छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाओं की होगी एंट्री, गिरेगा तापमान….IMD की नई भविष्यवाणी

Hindi News / Korba / गलत तरीके से गाड़ी चलना पड़ा भारी, पहले दोस्तों के साथ युवक को जमकर पीटा फिर ईंट….केस दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.