घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना बालकोनगर थाना अंतर्गत डीपीएस स्कूल का है। शनिवार को पैरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया गया था। इसमें बच्चे अपने अभिभावक के साथ पहुंचे थे। इसी में अरमान साहू भी शामिल था, जो कक्षा 10वीं में पढ़ता था। वह अपनी मां के साथ पैरेंट्स मीटिंग में सम्मिलित होने गया था। शिक्षक बारी-बारी से विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई की जानकारी अभिभावक को दे रहे थे। बताया जाता है कि अरमान ने एक विषय में कम नंबर प्राप्त किया था। इस पर शिक्षक के साथ-साथ मां ने भी नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें
Kondagaon News: चड्डी चोरी का शौक! महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराते चोर कैमरे में हुआ कैद, वीडियो में उसकी हरकत देख फटी रह जाएंगी आंखें
अरमान इस नाराजगी को बर्दाश्त नहीं कर सका और वह पैरेंट्स मीटिंग से बाहर निकल गया। मीटिंग के बाद मां ने बेटे की पतासाजी की। काफी देर बार पता चला कि अरमान को बेलाकछार की ओर जाते हुए देखा गया है। उसकी तलाश में परिवार बेलाकछार की ओर गया। एक पुराना कुआं के पास छात्र का चश्मा नजर आया। परिवार को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने कुएं में झांका तो छात्र तैरता नजर आया। उसके टी-शर्ट पर डीपीएस लिखा हुआ था। यह देखकर परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि अरमान के पिता सुवेन्दु शेखर साहू बालको संयंत्र के कमर्शियल डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। सेक्टर-1 सी-52 के मकान में परिवार के साथ रहते हैं। अरमान यहीं से डीपीएस स्कूल आना-जाना करता था। बताया गया है कि शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। रविवार को कानूनी कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।