वो हमे जान से मार देगा आप प्लीज हमें बचा लीजिये, पुलिस वालों ने कहा- पहले थाने आकर रिपोर्ट लिखाओ
दोनों ही अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ पुराने कोरबा से गीतांजलि भवन भवन होते हुए पुराने बस स्टेंड के आसपास की घनी बस्ती में जाकर साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद कलेक्टर रेलवे स्टेशन नहर रोड से ठोस अपशिष्ट पृथककरण सेंटर भी पहुंची।
भूखे पेट खेतों में हल चलाने वाले भोजराम ने तय किया शिक्षाकर्मी से एसपी बनने तक का सफर
उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतवानी दी। साथ ही ये भी कहा कि उनका ये औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। अधिकारियों की सजगता की लोगों ने काफी तारीफ भी की।