ईंट भट्ठों पर आठ लाख रुपए का जुर्माना
जिले में नियम विरुद्ध संचालित होने वाली ईंट भट्ठों के खिलाफ खनिज विभाग
की कार्रवाई जारी है। अलग अलग स्थानों पर छापे मारकर विभाग दो दर्जन से
अधिक ईंट भट्ठों को बंद कराया है।
Brick kilns fine of eight million dollars
कोरबा. जिले में नियम विरुद्ध संचालित होने वाली ईंट भट्ठों के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई जारी है। अलग अलग स्थानों पर छापे मारकर विभाग दो दर्जन से अधिक ईंट भट्ठों को बंद कराया है। संचालकों से करीब आठ लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।
औद्योगिक जिला होने के चलते लाल ईंट का निर्माण प्रतिबंधित है। कोयला के राखड़ से ईंट बनाने को प्रोत्साहित किया जाता है। इसके बावजूद जिले में लाल ईंटो का निर्माण किया जाता है। ग्रामीण इलाकों में लाल का प्रचलन अधिक है।
Hindi News / Korba / ईंट भट्ठों पर आठ लाख रुपए का जुर्माना