मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि शासन द्वारा धान के अवैध परिवहन, भंडारण और विक्रय पर रोक लगाया गया है। इसके लिए जिले के अलग-अलग मार्गों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं। यहां वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है। दो दिन पहले बिहार से रायपुर जा रही एक ट्रक को अवैध धान का परिवहन (Illegal paddy transportation) करते हुए कनकी चेकपोस्ट मेंं पकड़ा गया था, तब से पुलिस को संदेह था कि एक गिरोह अलग-अलग रास्ते से रायपुर तक धान परिवहन किया जा रहा है। चेकपोस्ट में टीम को सक्रिय किया गया।
यह भी पढ़ें
बेरोजगारों से 10 करोड़ रुपए की ठगी, ठग गिरोह ने बेरोजगारों को ऐसे लिया झांसे में, पढि़ए पूरी खबर… गुरुवार को हरदीबाजार के कटकीडबरी चेकपोस्ट में बिहार और यूपी पासिंग की पांच ट्रकों को संदेह के आधार पर रुकवाया गया। इसमें धान की बोरियां लोड थी। ये सभी वाहन औरगांबाद बिहार से रायपुर जा रही थी। इसी बीच कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे में पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय किया गया तो बांगो थाना के गुरसिया के नजदीक एक ट्रक और एक अन्य ट्रक को तानाखार के पास पकड़ा गया। यह भी पढ़ें
पेड़ के पीछे छिपे दो भालुओं ने ग्रामीण पर कर दिया हमला, ग्रामीण ने ऐसे बचाई जान इनमें भी अवैध धान (Illegal paddy transportation) लोड था, जो कि बिहार से रायपुर के लिए रवाना हुआ था। पुलिस को ट्रक चालकों ने धान के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर धान को खाद्य एवं सहकारिता विभाग के सुपुर्द किया गया।