मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई। 4 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहरी क्षेत्र के अमरैय्यापारा, मुड़ापार, पंडित रविशंकर शुक्ल नगर, बालकोनगर, कुसमुंडा क्षेत्र के सडक़ पर घुटने तक जल जमाव हो गया। दादर नाला उफान पर रहा। इसकी वजह से इन क्षेत्रों के कई मकानों में पानी घुस गया।
देर रात ही लोगों ने घर में घुसे पानी का बर्तन के सहारे बाहर निकालने की कोशिश करते रहे। घरों में पानी घुसने से खाने के सामान के साथ ही कपड़ों सहित अन्य जरूरी सामाग्रियों को नुकसान पहुंचा है। लेकिन बारिश कम नहीं होने से रात में लोगों की परेशानी बढ़ती रही और यह सिलसिला सुबह तक जारी रहा। बाइक और कार भी पानी में तैरती रही।
इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों के लोग रातभर बारिश (Heavy rain) से परेशान हुए। इससे लोगों का जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के नदी और नाले उफान पर रहा। इसकी वजह से पुल-पुलियों के उपर से पानी बहता रहा। लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों को संपर्क टूट गया। लोग पुल के दोनों तरफ खड़े होकर पानी कम होने का इंतजार करते रहे। वहीं कई लोग जान-जोखिम में डालकर लोग आवाजाही करते रहे।
यह भी पढ़ें
High Court: हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी, पूछा- स्वीकृत फंड का उपयोग जर्जर स्कूलों के लिए हो भी रहा है या नहीं? छिंदई नाला उफान पर, जान जोखिम में डाल करते रहे आवाजाही
कोरबा से रायगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित छिंदई नाला उफान पर रही। यह बांधापाली और घिनारा के मध्य स्थित है। बताया जा रहा है कि नाला में उफान की वजह से पानी पुल के उपर से तेज बहाव से बह रही थी। इसकी वजह से पुल से आवाजाही बंद हो गया। लोग पुल के दोनों तरफ खड़े होकर पानी कम होने का इंतजार करते रहे। इसकी वजह मार्ग पर वाहनों की कतार लगी रही। कई दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक जान-जोखिम में डालकर आवाजाही करते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि पुल की उंचाई बढ़ाने कई बार प्रशासन से मांग की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें
IAS fake account: श्रीलंका में बना सरगुजा कलेक्टर के नाम का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, आ रहे मैसेज और कॉल, रहें सतर्क अमरैय्यापारा की गलियों में पानी भरने से मकानों में घुसा
झमाझम बारिश की वजह से अमरैय्यापारा की गलियों में पानी भर गया। इससे कई मकानों में बारिश का पानी घुस गया। लोग रात में सामानों को सुरक्षित करने का प्रयास करते रहे और बर्तन से बारिश के पानी को घर से बाहर निकालने जद्दोजहद करते रहे। बताया जा रहा है कि मोहल्ले में बारिश का पानी निकासी के लिए कोई पर्याप्त सुविधा नहीं है। इस कारण बारिश में परेशानी बढ़ जाती है। नालियों की सफाई नहीं होने से पानी निकासी नहीं हो सकी, जिसके दुष्परिणाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा
यह भी पढ़ें
Indian army: बॉर्डर पर तैनात जवानों के लिए छात्राओं ने भेजा एक चुटकी मिट्टी, राखी और पत्र कोसाबाड़ी चौक पर भरा पानी
बारिश की वजह से कोसाबाड़ी चौक पर देर रात से सुबह तक जल-जमाव की स्थिति बनी रही। लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। साथ ही आसपास के कारोबारियों को काफी असुविधा हुई। उन्होंने बताया कि हल्की बारिश से यहां पानी जल-जमाव हो जाती है। इससे कारोबार पर विपरित प्रभाव पड़ता है। पानी भरने की वजह से लोग सामानों की खरीदी करने दुकान तक नहीं पहुंचते हैं।